सन टावर है कुतुब मीनार, जानिए किसने बनवाया था- ASI के पूर्व अधिकारी का दावा

सन टावर है कुतुब मीनार, जानिए किसने बनवाया था- ASI के पूर्व...
qutub minar

TodayBhaskar.Com
Desk- आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एक पूर्व अधिकारी ने कुतुब मीनार को लेकर बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा कि इसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने कराया था। उन्होंने कहा कि सूरज की दिशा का अध्ययन के लिए बनाया गया।
आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के एक पूर्व अधिकारी ने कुतुब मीनार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि इसका निर्माण पांचवीं शताब्दी में राजा विक्रमादित्य ने कराया था, ताकि सूरज की बदलती दिशा को देख सकें। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में सबूत भी पेश करने की बात कही है। यह दावा ऐसे समय पर किया गया है जब ज्ञानवापी मस्जिद से लेकर मथुरा के ईदगाह, दिल्ली के जामा मस्जिद तक के पहले मंदिर होने की बात कही जा रही है और अलग-अलग अदालतों में याचिकाएं दायर की गई हैं।
एएसआई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक धर्मवीर शर्मा ने दावा किया कि कुतुब मीनार का निर्माण कुतब अल-दीन ऐबक ने नहीं बल्कि राजा विक्रमादित्य ने कराया था।

LEAVE A REPLY