टेक्सटाइल उद्योग में बदलाव की जरूरत: प्रधानमंत्री

टेक्सटाइल उद्योग में बदलाव की जरूरत: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टेक्सटाइल उद्योग में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत पर बल दिया। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में आज ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र में कस्टमर की संतुष्टि बहुत जरुरी है। अब इस क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल के हर ताने-बाने में सामाजिक ताना-बाना है। टेक्सटाइल उद्योग मे माहौल बराबरी का होता है। जैसे कपड़े के ताने-बाने बुने जाते है वैसे समाज के भी ताने-बाने बुने जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र टेक्सटाइल है। यह कम पूंजी में चलाया जा सकता है। सर्वाधिक गरीब लोग टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हैं। हमें इसको बड़े स्तर पर उबारना होगा। ग्लोबल मार्केट की आवश्क्ताओं के अनुसार उद्योग का विकास करना होगा। अब कंप्यूटर डिजाइनिंग से उद्योग को गति मिलेगी
उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है। उसके लिए मैं जीवनभर आभारी रहूंगा। कुछ प्राकृतिक आपदाओं के कारण मैं बीते माह नहीं आ सका लेकिन आप लोगों के बीच हमेशा ही रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी काम करके दिखाने की है। मेरे यहां आने से पहले लोगों ने सोचा होगा कि मैं कई घोषणाएं करूंगा लेकिन ऐसा नहीं है। मैं काम करने से पहले कुछ नही कहुंगा। काम करने के बाद आप लोगों से राय लूंगा। समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के साथ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी थे।

यूपी सरकार को राजनीति न करने की दी नसीहत
मोदी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया, बुनकरों के लिए मागी ज़मीन यूपी सरकार ने नहीं दी। इसके कारण हमको शहर से थोड़ा दूर जमीन का प्रबंध करना पड़ा। यूपी सरकार ने बुनकरों के लिए जमीन नहीं दी इसलिए काशी से दूर जाकर जमीन लेनी पड़ी।

LEAVE A REPLY