थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों को मिले विशेष दर्जा: सोनिया गांधी

थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों को मिले विशेष दर्जा: सोनिया गांधी
थैलसीमिया ग्रस्त बच्चे सोनिया गांधी के निवास पर मिलते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। थैलसीमिया ग्रस्त बच्चे, उनके अभिभावक व् संस्था के सदस्ये 10 जनपथ पर सोनिया गांधी के निवास पर मिलने गये व् उनसे आग्रह किया  की वो संसद मे उनकी मांग को उठाये ताकि बच्चो को विशेष दर्ज़ा मिल सके जैसा की एक बिल जिसके पास होने से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को एक विशेष दर्ज़ा मिल जाएगा जिस प्रकार विकलांग लोगो को जिस प्रकार की सुविधाये मिलती है वहीं सुविधाये थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को भी मिलना शुरू हो जाएगी यह बिल समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा बनाया गया है परन्तु संसद में पास करने के लिए पेश नही हो पाया है गांधी ने आस्वाशन दिया की वो संसद में बिल पास करवाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
इस अवसर पर गांधी को थैलसीमिया के बारे मे विस्तार से बताया गया गांधी को बच्चो ने फूलो के गुलदस्ते दे कर प्यार दिया बच्चे सोनिया गांधी से मिल कर बहुत ही खुश थे सभी बच्चो को ने मिठाई दी व् उनकी लम्बी आयु व् स्वस्थ जीवन के लिए कामना की हर बच्चे के साथ फोटो खिचवायी सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी इस अवसर पर चांदनी, गगन, गणेश, कनिका, प्रनय, कृतिका, आकाशदीप, रवि, सुभकान्त बच्चे व् संस्था के बी दास बतरा, जे के भाटिया, कमलेश डुडेजा, गौरव ढींगरा, रविंदर डुडेजा उपस्तिथ थे। अंत में सबी बच्चो को सोनिया गांधी ने मिठाई के पैकेट दिए।

LEAVE A REPLY