जोगी समाज में जगी राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने की चेतना – योगी तेजपाल

जोगी समाज में जगी राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने की चेतना – योगी...
Yogi Tejpal singh

मुजफ्फर नगर में आयोजित चेतना महासम्मेलन में हरियाणा की रही बड़ी भागीदारी
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज द्वारा मुजफ्फरनगर के आर्य समाज परिसर में चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद से बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि हमारे समाज में अब राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने की चेतना जागी है। अब वह समय दूर नहीं जब समाज की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में देखने को मिलेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, महंत शिवनाथ महाराज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस महासम्मेलन में जोगी समाज से आने वाली केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपना संदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम में न आने पर लोगों से क्षमा मांगी लेकिन उनके एकजुटता के जज्बे को भी सराहा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने एकजुटता दिखाकर आगे बढऩे की शुरुआत कर दी है। अब यह कारवां रुकना नहीं चाहिए। ्र
इस अवसर पर योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि हमारा समाज भाजपा को ताकत देने का काम करता रहा है, लेकिन समाज को सत्ता में इतनी भागीदारी नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने मंच से चरथावल सीट से उपाध्याय समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डॉ. संजीव बालियान को दिए ज्ञापन में समाज ने अपनी आठ मांगें रखीं, जिनमें समाज को शैक्षिक, समाजिक और आर्थिक मदद दिए जाने, गुरू गोरखनाथ प्रकट दिवस को गुरू गोरखनाथ ध्यान दिवस घोषित करने, जोगी समाज को पिछड़े वर्ग में विशेष दर्जा दिए जाने आदि मांगें प्रमुख रहीं।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि योगी उपाध्याय समाज ने भारतीय समाज को शिक्षा और दीक्षा देने का काम किया है। समाज के लोगों ने कुछ राजनीतिक मांगें रखी हंै। मैं उन्हें भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने  पहुंचाऊंगाा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उपाध्याय समाज द्वारा उन्हें सम्मान दिए जाने पर आभार जताया। इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के जिलों से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी की।
सम्मेलन की अध्यक्षता महंत शिवनाथ महाराज ने की। संचालन वीरेंद्र सिंह एवं श्रवण आर्य ने किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास राठी, राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टन सुभाषचंद उपाध्याय, रामवीस भाटी चंडीगढ़, नकुल उपाध्याय, डॉ. रामकुमार निरंजन, राष्ट्रीय संरक्षक चमनलाल उपाध्याय, पश्चिम के अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, जोगी समाज कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश की महामंत्री रेणु जोगी, हेमप्रभा, डॉ. विपिन योगी, रोशनलाल आर्य, जगमाल उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY