पार्कों की मेंटीनेंस को लेकर डिप्टी मेयर ने लिखा पत्र

पार्कों की मेंटीनेंस को लेकर डिप्टी मेयर ने लिखा पत्र
deputy mayor manmohan garg
मनमोहन गर्ग, उपमहापौर

Yashvi goyal
फरीदाबाद। प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का इतना बुरा हाल हो चुका है, कि नगर निगम 330 पार्कों की मेंटीनेंस तक नहीं कर पा रहा है। क्योंकि उसके पास बजट ही नहीं है। इससे इन पार्कों की हालत बिगड़ रही है। ये वे पार्क हैं जिन्हें नगर निगम ने संबंधित सेक्टर की आरडब्लूए को दे रखा है। बदले में नगर निगम इन्हें मेंटीनेंस के लिए पैसा देता है।
आरडब्लूए पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 6 माह से नगर निगम ने उन्हें मेंटीनेंस चार्ज नहीं दे रहा है। सलिए पार्कों में अब न माली है और न सफाई हो पा रही है। इससे इनकी हालत खराब हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक उनके करीब 650 पार्क है। इनमें से 330 पार्क मेंटीनेंस के लिए संबंधित सेक्टर की आरडब्लूए को दे रखे है। इसकी एवज में वहां के पदाधिकारियों को 1 रुपए 35 पैसे प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से महीने में बजट जारी किया जाता है। इस पैसे से ही आरडब्लूए माली की तनख्वाह सहित अन्य काम कराती है। जिसको लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कमिश्नर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शहर के अधिकतर पार्क खराब हो गए हैं।

manmohan garg

LEAVE A REPLY