समाज के मौजिज लोगों ने पंचायत कर किया समिति का गठन

समाज के मौजिज लोगों ने पंचायत कर किया समिति का गठन
rishi choudhary faridabad,
जाट समाज की पंचायत में मौजूद युवा नेता ऋषि चौधरी व अन्य लोग
rishi choudhary faridabad,

जाट समाज की पंचायत में मौजूद युवा नेता ऋषि चौधरी व अन्य लोग

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। वार्ड नंबर 3 स्थित मंदिर में जाट समाज के मौजिज लोगों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौ. अखय सिंह पहलवान व हवा सिंह सिहाग ने की, जबकि मंच संचालन युवा नेता ऋषि चौधरी द्वारा किया गया।
पंचायत में सर्व सम्मति से समाज के कल्याण के लिए जाट समाज विकास समिति का गठन किया गया और सर्व सम्मति से चौ. रतिराम सहरावत को प्रधान, मास्टर रामस्वरूप श्योराण को महासचिव, करण सिंह बलौदा को कैशियर चुना गया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि यह कार्यकारिणी एक वर्ष के लिए मान्य होगी, एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत समाज के पदाधिकारी चुनाव करके नए पदाधिकारी चुनेंगे। इस कार्यकारिणी में संजय कालोनी, सेक्टर-22, सेक्टर-23 और 23ए के पदाधिकारी शामिल हुए।
जाट समाज विकास समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को संगठित करना और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिएउ इस संस्था का गठन किया गया है और यह संस्था समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्याे में अपनी सक्रिय भूमिका निभारती रहेगी।
इस मौके पर सभा मेे मुख्य रण सिंह गोदारा, चौ. खजान सिंह लाम्बा, मोहन सिंह रावत, अशोक चौधरी, चौ. इंद्रजीत सिंह, राम सिंह तेवतिया, भगवान सिंह, सतबीर सिरौही, बीर सिंह अत्री, अमित कुमार, श्रवण कुमार, धर्मबीर नरवत, इंद्रजीत सिंह, हरीश कुमार अत्री, अजय कादियान, होशियार सिंह, राकेश देशवाल, सतीश दलाल, जयप्रकाश मलिक, नेपाल सिंह सौबरिया, फूलचंद, रोशनलाल, रमेश चंद, कुराड राम, प्रताप सिंह, रोहताश चंद, महाबीर सिंह, मोहन सिंह रजौरा, शिवचरण, राजेंद्र सिंह सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY