जरूरतमंदों की सहायता करना पुण्य का कार्य: मूलचन्द शर्मा

जरूरतमंदों की सहायता करना पुण्य का कार्य: मूलचन्द शर्मा
विधायक मूलचन्द शर्मा को स्मृति चिन्ह देते लोग

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने गुरुवार को जरूरतमंदों की सहायतार्थ कंबल वितरण अभियान की शुरूआत की। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले कंबल वितरण समारोह के तहत समिति द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ के पास स्थित यदुवंशी भवन में  151 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। समारोह में पं. मूलचन्द शर्मा विधायक बल्लभगढ़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता धौज क्रेशर जोन के प्रधान मुकेश यादव ने की। इस अवसर पर समिति द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समिति की ओर से मूलचन्द शर्मा को शॉल पहनाकर, सम्मान पटिका व अभिनन्दन स्मृति चिन्ह देकर उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया।
मूलचंद शर्मा ने मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों की सहायतार्थ चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समिति यह पुण्य कार्य पिछले 15 साल से कर रही है। यह समिति और अधिक सेवा कार्य करे इसके लिए शहर के सभी समाजसेवी व दानी सज्जनों को समिति की हरसंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने अपनी ओर से समिति की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और समिति द्वारा संचालित विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने  में पूरी मदद करने को कहा। इस अवसर पर समाजसेवी महेश मित्तल, हेमराज बंसल, राजेन्द्र कुमार गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, महासचिव कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सीमा मंगला, महिला सैल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक महेश अग्रवाल, संदीप मित्तल, बांकेलाल, सलाहकार यशपाल जांगिड़ सहित संयोजक मंडल के सदस्य बलराम गर्ग, सी.पी. जैन, बिजेन्द्र गर्ग, राजकिशोर गुप्ता, प्रिंसिपल दिव्या चन्द ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पटिका पहनाकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY