परमात्मा की अराधना से मिलती है सच्ची शांति : ललित नागर

परमात्मा की अराधना से मिलती है सच्ची शांति : ललित नागर
mla lalit nagar faridabad
गुरू नानक दिवस से पूर्व प्रभात फेरियो के समापन अवसर पर समाजसेवी जीवन छाबड़ा एवं टोनी पहलवान को सम्मानित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य।

विधायक ने विशाल जागरण में की ज्योत प्रचण्ड
todaybhaskar.com
faridabad। हिमाचल एकता मंच के तत्वाधान में पल्ला नंबर-1 स्थित चौहान कालोनी में मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने ज्योति प्रचण्ड करके महामाई का आर्शीवाद लिया।
जागरण में कलाकारों द्वारा मां शेरावाली की झांकी, भगवान कृष्ण-सुदामा की झांकी, काली माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजनों से जहां मनुष्य को सद्बुद्धि मिलती है वहीं समाज में सुख-समृद्धि भी आती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रभु की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। श्री नागर ने कहा कि आज के दौर में मनुष्य सांसरिक मोह के चक्कर में सबसे दूर होता जा रहा है और एक ऐसी दुनिया में खो रहा है, जहां उसे केवल अशांति ही मिलती है क्योंकि सच्ची शंाति को मनुष्य को परमात्मा की अराधना करके ही हासिल होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रतिदिन भगवान की अराधना अवश्य करनी चाहिए, इससे जहां मानसिक संतुष्टि मिलती है वहीं मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों का भी आगमन होता है। श्री नागर ने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि वह धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेकर अपने अंदर की बुराईयों का त्याग करके अच्छे विचारों को ग्रहण करके एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। इससे पूर्व जागरण में पहुंचने पर हिमाचल एकता मंच के पदाधिकारियों ने विधायक ललित नागर का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधान संसार चंद, विक्की अरोड़ा, रिजवान आजमी, मनोज नागर, सतपाल दायमा, राजेंद्र सिंह, सीताराम शर्मा, राजपाल, भूरे लाल, रॉकी, अमित मिश्रा, नविन्द्र सिंह, सुशील कुमार, रोहताश चौधरी, टूक्कीराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY