केंद्रीय मंत्री ने अनंगपुर में 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, सुबोध महाशय ने धन्यवाद जताया

केंद्रीय मंत्री ने अनंगपुर में 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया...
subudh mahashay faridabad bjp

Todaybhaskar.com
Faridabad| केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव अनंगपुर में लगभग 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसमें 50 लाख रुपए की लागत से घाटी तला से राजा की ढाणी तक का रास्ता सीमेंट कंकरीट से बनाने, 40 लाख रुपए की लागत से घाटी तला से ओम प्रकाश बैसला के मकान तक का रास्ता बनाने, 53 लाख रुपए की लागत से घाटी तला चौक से कांता एनक्लेव तक सीमेंट कंकरीट की रोड बनाई जाएंगी। इसी के साथ 96 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी, जिसमें नगला की ढाणी, जोहड़ मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 43 लाख रुपए की लागत से मोहाल चौड़ा में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से देश का मान-सम्मान विश्व में बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इसी का ताजा नतीजा है कि अभी विश्व के सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही देश इतना मजबूत हुआ है कि 48 घंटे में पाकिस्तान ने बिना किसी शर्त के हमारे पायलट को वापस सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडक़ों का जाल, नए स्कूलों का निर्माण, नए महाविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों व फरीदाबाद से गुडग़ांव तक मेट्रो पहुंचाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।  इस अवसर पर जिला सचिव भाजपा युवा मोर्चा सुबोध महाशय ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समय में जितने विकास कार्य गांव अनंगपुर में  हुए हैं, इतने विकास कार्य पूरे 60 साल में नहीं हुए| सुबोध ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं जो उन्होंने गांव में  के विकास कार्य करवाए|
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा अतर सिंह, फ़िरे भड़ाना, सत्ते महाशय, नंदा भड़ाना व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY