यंग लीडरशीप की पौध तैयार कर रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल : दीपक यादव

यंग लीडरशीप की पौध तैयार कर रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल :...
vidyasagar international school gharora

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में लविश सीनियर हैड बॉय तो महक बनीं सीनियर हैंड गर्ल
TodayBhaskar.com
Faridabad| ग्रेटर फरीदाबाद स्थित vidyasagar international school में सोमवार को यंग लीडरशीप को बेहतर बनाने के लिए चुनाव के माध्यम से सीनियर हैड गर्ल और सीनियर हैड बॉय के साथ-साथ छोटी कक्षाओं में जूनियर लीडरशीप को देखते हुए जूनियर हैंड गर्ल और बॉय का चुनाव कराया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा इंटरव्यू करके स्कूल रिप्रेजेंटेटिव का चयन किया गया। जिसमें लगभग दो घंटे के मौखिक साक्षात्कार में बच्चें की बौधिक व मानसिक क्षमता माध्यम से चयन किया गया। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाउस कैप्टन का भी चयन किया गया। जिसमें सभी को विद्यालय और छात्रों के प्रति दायित्व को निभाने के लिए शपथ दिलाई और सभी का सम्मान किया गया।
इस क्रम में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने जहां एक तरफ विद्यालय पिछले लगभग दस वर्ष से छात्राओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जिसमें खेल-कूद से लेकर विद्यालय में स्कॉलरशीप के माध्यम से विद्यार्थीयों को बढ़ावा दिया जाता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जो विद्यार्थी आज पढ़ाई कर रहे है वहीं कल कहीं न कहीं लीडरशीप का नेतृत्व में चाहे व अधिकारी बने या फिर बेहतर खिलाड़ी या फिर नेता उसको कहीं न कहीं लीडरशीप करनी होती है। इसलिए विद्यालय प्रबंधन सीमित के निर्णय से विद्यार्थियों में लीडरशीप के अंश पैदा किए जा रहे है ताकि वे भविष्य में किसी भी नेतृत्व को करने से घबराएं नहीं बल्कि बखुबी से नेतृत्व के कार्य को निभाएं। वहीं दीपक यादव ने कहा कि यह तो केवल विद्यार्थियों के लिए एक शुरूआत है, अब ये सभी विद्यार्थी विद्यालय शिक्षक,प्रबंधक और विद्यार्थियों के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
विद्यालय में सीनियर बॉय लविश तो सीनियर गर्र्ल में महक का चयन हुआ। वहीं जूनियर कक्षाओं में विक्रांत को जूनियर हैड बॉय और आराध्या को जूनियर हैड गर्ल चुना गया। इसी के साथ विद्यार्थी की बौधिक और मानसिक क्षमता को लेकर वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा किए गए इंटरव्यू करके स्कूल रिप्रेजेंटेटिव के लिए छात्राओं में अनुष्का तो छात्रों में गर्वित का चयन हुआ। इसी क्रम में सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य की शुभकामनाओं के साथ शपथ और सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY