विश्व हिंदू महासंघ ने की योगी तेजपाल सिंह के कार्यों की प्रशंसा

विश्व हिंदू महासंघ ने की योगी तेजपाल सिंह के कार्यों की प्रशंसा

विश्व हिंदू महासंघ ने की योगी तेजपाल सिंह के कार्यों की प्रशंसा
-योगी तेजपाल सिंह बोले, संघ के प्रयासों से हिन्दू युवाओं में धर्म के प्रति बढ़ रही है रुचि

फरीदाबाद। विश्व हिंदू महासंघ-भारत की ओर से दिल्ली स्थित कालका जी मंदिर में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंंत्री अस्मिता भंडारी (नेपाल) व विशेष अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत श्री अलखनाथ औघड़ उपस्थित रहे। अस्मिता भंडारी का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम मंदिर की मूर्ति व त्रिशूल देकर स्वागत किया गया वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह को हिंदू धर्म को बढ़ावा देने एवं समाजिक कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने 21 नवंबर को दिल्ली में एक महासम्मेलन का आह्वान किया। जिसमें समस्त भारत के मंदिरों व मठों पर सरकार का नियंत्रण हटाने का संकल्प दोहराया व हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्प लिया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि संघ ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूर्ण प्रयास से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवाओं में धर्म के प्रति रूचि बढ़ रही है। विश्व हिंदू महासंघ, युवाओं को हिंदू धर्म की विशेषता बता रहा है और वह दिन दूर नहीं जब देश का प्रत्येक युवा विश्व हिंदू महासंघ के साथ जुडक़र हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार का काम करेगा।
इस मौके पर योगी जितेन्द्र उपाध्याय खतौली, योगी प्रवीण कुमार, रमन उपाध्याय पलवल, विक्रम गोस्वामी दिल्ली(सनातन हिन्दू वाहिनी, दिल्ली प्रदेश), विनोद उपाध्याय नोएडा जिलाध्यक्ष, संजय उपाध्याय सौरखा, बिल्लू प्रधान खतौली सहित समाज व संगठन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो- विश्व हिंदू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय महामंंत्री अस्मिता भंडारी (नेपाल) संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह को प्रशंसा पत्र देते हुए।

LEAVE A REPLY