इनेलो के  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता का स्वागत 

इनेलो के  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता का स्वागत 
parvesh mehta faridabad, inld
इनेलो जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता का स्वागत करते कार्यकर्ता।

टुडे भास्कर डॉट कॉम

फरीदाबाद। इडियन नेशनल लोकदल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता का जिला कार्यालय पहुंचने पर इनेलो कार्यकताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर विधायक एवं नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नगेन्द्र भड़ाना, अनिता गोस्वामी नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आंमत्रित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपचन्द लांबा व आर.डी मालरा का भी कार्यकताओं ने बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यकताओं ने सेक्टर-11 स्थित जिला कार्यालय प्रवेश मेहता का स्वागत करने के लिए जिला इनेलो का पूरा कुनबा एक सूत्र में बंधा नजर आने के साथ साथ कार्यकताओं में एक नया जोश था।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो पद सौंपा है उसकी गरिमा को वे बनाए रखेगें और पार्टी के  जनाधार को वे आप लोगों के सहयोग और आर्शीवाद से शीर्ष पर पहुंचाएगें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रवेश मेहता बनकर कार्य करना है क्योकि वे ही पार्टी की असली ताकत है। प्रवेश मेहता ने कहा कि चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा गरीबों के हकों की लड़ाई लड़ी है और यही कारण है कि आज वो जेल में है क्योकि उन्होनें उस समय प्रदेश और केन्द्र में बैठी कांग्रेस पार्टी के घोटालों और विनाशकारी नीतियों को जनता के सामने उजागर किया था।
उन्होनें कहा कि भाजपा को प्रदेश में आए कुछ ही महीने हुए है और अभी से लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है क्योकि जो वायदे इन्होनें जनता से किए थे वो सभी खोखले साबित हो रहे है और जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। जनता चौटाला शासन को याद कर रही है जब बिजली,पानी की कोई समस्या नही थी और व्यापारी, किसान, वृद्व, महिलाएं और युवा सभी प्रसन्न थे। उन्होनें कहा कि चौ.देवीलाल के शासनकाल में जो वृद्वावस्था पेंशन चालू की गई थी आज इस भाजपा के राज में वृद्वों का अपमानित होना पड़ रहा है।
प्रवेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है और इन्होनें जनता से सिर्फ विश्वासघात किया है । उन्होनें कहा कि हमें सभी वर्गो को साथ लेकर चलना है और उनके हितों की रक्षा के लिए यदि हमें सर्घष भी करना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेगें। उन्होनें कहा कि इनेलो के प्रत्येक कार्यकर्ता को रोजाना घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जनसम्र्पक करना है और उन्हें इनेलो की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी के साथ जोडऩा है। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रवेश मेहता जी के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी और पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा। उन्होनें कहा कि प्रवेश मेहता कार्यकताओं को जो जिम्मेवारी देगें कार्यकता उसे सिर माथे से लगाकर पूरा करेगें। इस मौके पर अनिता गोस्वामी ने कहा कि प्रवेश मेहता कर्मठ, ईमानदार, सर्घषशील व अनुभवी नेता है और उनके नेतृत्व में काम करके कार्यकताओं को कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आर.के चिलाना, प्रेम सिंह धनखड़, धर्मपाल सिंह दलाल पूर्व डीएसपी, सुरेश मोर, जयपाल चौधरी, अब्दुल सत्तार, श्याम सुन्दर कपूर, हनुमान सिंह, सुभाष पांचाल, मेजर मेहर सिंह, ठा.राजाराम, विष्णु सूद, अरविन्द भारद्वाज, ललित बंसल, मुनेश नरवाल, पवन रावत, सुभाष पुडीर, विनोद भाटी, जितेन्द्र, अमर दलाल, जेपी शर्मा, मनोज शर्मा, जगबीर, सुभाष कैपीटल, देवेन्द्र मान, रामशरण रोटेला, रियासुददीन, श्याम सुन्दर कौशिक, राजेश सिंह, विजय जोशी, मोनू डागर, चुन्नी लाल बांगा, राजेन्द्र ढाका, नरेश मेहता, बोनी ठाकुर, रजिन्द्र भाटी, हातम अधाना, जावेद खान, अली अनवर, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY