पश्चिम बंगाल: पीएम की रैली में गिरा टेंट

पश्चिम बंगाल: पीएम की रैली में गिरा टेंट
pm narender modi,

Todaybhaskar.com
Faridabad| पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक टेंट के ढहने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया के रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह टेंट लगाया गया था ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें। अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान अनेक उत्साही भाजपा समर्थक तंबू के अंदर जमा होते दिखे। प्रधानमंत्री उनसे ध्यान रखने के लिए कहते सुने जा सकते थे।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने तंबू को ढहते देखा। उन्होंने अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को तत्काल लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की स्थानीय इकाई और साथ ही डाक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए।
एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। रैली को संबोधित करने के बाद मोदी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में अभी लेफ्ट से भी बदतर हालात हैं। मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा’सिंडिकेट  की इजाजत के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी सरकार आपकी सरकार है, यह किसानों की सरकार है। हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम कर रही है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का ऐलान हमारी सरकार ने किया है।’
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी को सम्मानित करना चाहते हैं। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल में दो दिनों का दौरा किया था।

LEAVE A REPLY