व्यापारियों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं :लखन सिंगला

व्यापारियों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं :लखन सिंगला
lakhan singla
पुलिस आयुक्त सुभाष यादव को ज्ञापन देने जाते हुए।

-लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
todaybhaskar.com
faridabad| लगभग 22 दिन बीतने के बावजूद तिगांव बाजार में दुकानदार राजेश गर्ग से अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट व मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते आज गांव तिगांव के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त सुभाष यादव से उनके सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय में मिला और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी।
इस मौके पर लखन कुमार सिंगला ने पुलिस आयुक्त को बताया कि करीब 22 दिन पूर्व हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण तिगांव के दुकानदार भय के साए में कामधंधे करने को मजबूर है। तिगांव के साथ लगते दर्जनों गांवों के लोग तिगांव बाजार में ही खरीदारी करने के लिए आते है और यहां बड़ा बाजार है, दिनदिहाड़े हुई इस घटना से दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है और वह दिन ढलते ही अपनी दुकानें बंद करके चले जाते है, जिससे कई बार गांवों के लोग जब खरीददारी करने के लिए आते है तो दुकानें बंद होने पर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सिंगला ने जिले में व्यापारियों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा कड़े कदम उठाए जाएं और व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री सिंगला ने पुलिस आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि तिगांव बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं रात्रि के समय पुलिस गश्त तेज की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने श्री सिंगला व दुकानदारों को आश्वस्त किया कि तीन-चार दिन के अंदर इस घटना के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
इस मौके पर तिगांव के नवनियुक्त सरपंच रिंकू जौडला, राकेश अग्रवाल, नीरज गर्ग, कंवर प्रधान, सुरेश प्रधान, पवन गर्ग, राकेश गर्ग, चौ. अजीराम, मांगेश गोयल, राजेंद्र बिंदल, कर्मबीर बौहरे, बालेश गर्ग, राजबीर गर्ग, नरेंद्र गर्ग, जयकिशन वर्मा, तेजपाल सिंह सहित अनेकों दुकानदार व गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY