खेलों के सहारे व्यक्ति नाम और आजीविका दोनों काम आ सकता है – सुधीर नागर

खेलों के सहारे व्यक्ति नाम और आजीविका दोनों काम आ सकता है...

Todaybhaskar.com

फरीदाबाद। विधायक राजेश नागर के भाई एवं भाजपा नेता सुधीर नागर ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली के साथ आज सेक्टर 88 में साई स्पोर्ट्स अकादमी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अकादमी में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग रेंज और योगा की ट्रेनिंग लोगों को मिल सकेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर नागर ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की अकादमी का खुलना स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक सौगात होगी। मैं चाहूंगा कि मेरे क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इस अकादमी में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अपने बच्चों को दिलाएं, जिससे कि यहां से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होने की शुरुआत हो। श्री सुधीर नागर ने कहा कि खेलों में बहुत असीमित संभावनाएं होती हैं जिनका सहारा लेकर आप न केवल दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं बल्कि अपनी आजीविका का साधन भी बना सकते हैं। उन्होंने अकादमी संचालकों को इस प्रकार के प्रयास के लिए धन्यवाद कहा। श्री नागर ने कहा कि नहर पार आज वास्तव में मूल फरीदाबाद से भी बड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है जहां पर लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में गांव, कॉलोनी, सेक्टर और हाउसिंग सोसायटी कंपोजिट रिहायशी क्षेत्र हैं, जहां पर इस प्रकार की सुविधा की बहुत जरूरत थी जो आज पूरी होती दिख रही है। उन्होंने शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के बाद निशाना लगाने की प्रैक्टिस भी की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली ने भी अकादमी संचालकों को बधाई दी। इस अकादमी के संचालक नगेंद्र व कमल हैं।

LEAVE A REPLY