रीयल गोल्ड जरी थी अनुष्का की साड़ी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

 रीयल गोल्ड जरी थी अनुष्का की साड़ी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे...
anushka sharma and virat kohli

todaybhaskar.com
वाराणसी| विराट-अनुष्का के शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बनारसी साड़ी एक बार फिर चर्चाओं में है। अनुष्का की लाल रंग की बनारसी साड़ी बनारस के पीलीकोठी इलाके में बनी थी। बनारसी साड़ी के बिजनेसमैन मकबूल हसन ने बताया, ”अनुष्का की साड़ी रीयल गोल्ड जरी और रीयल गोल्ड से बनी थी। इसको बनने में 6 महीना का समय लगता है। इसकी कीमत 5 लाख से ज्यादा होती है। बता दें, इससे पहले ऐश्वर्या की बनारसी साड़ी और अभिषेक की शेरवानी भी इसी परिवार ने बनाई थी। अमिताभ बच्चन भी यहीं से बनी हुई शॉल मंगवाते हैं।

कैसे बनती है साड़ी, क्या है प्रॉसेस?
1. सबसे पहले डिजाइनर साड़ी का ले आउट बनाता है।
2. बनारसी साड़ी के एक्सपर्ट उस ले आऊट की फाइनल सेटिंग करके अप्रूवल लेते हैं।
3. पीलीकोठी में सिल्क सिफोन, सिल्क सैटिंग साड़िया बनती हैं। एक-एक बुटीक में एक-एक डिजाइन की अलग से कढ़ाई होती है।
4. इसको बनाने में तीन कारीगर लगते हैं, अकेला आदमी इसे पूरा नहीं कर सकता।
5. साड़ी बनने में कुल 6 महीने का समय लगता है, इसमे बुनाई में करीब ऐसी बनारसी साड़ी बनने में 6 महीने का समय लगता है।

LEAVE A REPLY