वुशु प्रतियोगिता में जिला चैंपियन बना द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल

वुशु प्रतियोगिता में जिला चैंपियन बना द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल
dronacharya public school faridabad

-स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी ने बच्चों के साथ साझा किया जीत का मंच
TodayBhaskar.com
Faridabad। dronacharya public school ने जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की है। इस खुशी को साझा करने के लिए स्कूल के चेयरमैन naveen chaudhary बच्चों के साथ मंच पर पहुंचे।
इस बार की फरीदाबाद जिला वुशु प्रतियोगिता का आयोजन द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें करीब 150 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपना लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के 20 खिलाडिय़ों ने भागीदारी की और जय चौधरी, मानवी, चार्मी, तनिष्क चौधरी, आदित्य, नितेश, दीक्षा, आशी एवं भूमि ने स्वर्ण पदक व तनुष्का, सौर्या, अर्चना, मोनी, साक्षी, दिव्यांश, मेघा एवं दीपांशु ने रजत पदक और ओम ऋषिका ने कांस्य पदक जीते। द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल को प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी ने विजेता बच्चों के साथ जीत मंच साझा किया और सभी खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी और किसी कारण से चूक गए खिलाडिय़ों को और मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी आगे बढऩे का नाम है। यहां पर जीत हार चलती रहती है लेकिन जीत से अहंकार न आए और हार से मनोबल न गिरे, इस बात का ख्याल रखें। द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममता शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल के मुख्य कोच व आयोजन सचिव राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि यह आठवीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता थी जिसके सफल आयोजन में वुशु एसोसिएशन के सचिव रामभंडारी, उपाध्यक्ष सुनील, देवेंद्र चौहान, सत्यप्रकाश, यश, कामिनी, मनीष, राकेश, परवेश, संतोष थापा, अमित, आशु आदि का प्रमुख योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY