पं. एल.आर कॉलेज में मेगा वर्कशॉप का आयोजन

पं. एल.आर कॉलेज में मेगा वर्कशॉप का आयोजन
pt lr college,

Todaybhaskar.com
Faridabad| कबूलपुर रोड स्थित  पं. एल.आर. कॉलेज में मेगा वर्कशॉप का आयोजन किया गया|  ताकि छात्रो का अपने फील्ड में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान बढ़ सके। इस वर्कशॉप का शुभारंभ प्राधार्नाचाय आरपी आर्य ने किया|
उन्होंने छात्रो का संबोधित करते हुए कहा कि उच्च स्तर शिक्षा के अध्धययन करने से हम किस तरह ऊँचाई तक पहुँच सकते है,  आप कल्पना भी नही कर सकते। पहलाी वर्कषाप सीमैनन्स इंडिया से  मी.राकेश – (एक्सपर्ट इन रिसर्च एंड डवलैपम्ट  डिजाइनिंग) द्वारा से मैकनिकल ब्रांच के छात्रो को विस्तार से समझाया कि व भविष्य में इस क्षेत्र में किस प्रकार अपनी पकड़ अच्छी बना सकते है । तथा यह भी बताया कि किताबी पढ़ाई के साथ – साथ पै्रक्टिल नालेज होना अति आवष्यक है। दुसरी वर्कशॉप सिविल ब्राँच के लिए सोफकोन इंडिया से मि. आशुतोश व मि. अअभिषेक द्वारा आटोकेड सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग के बारे विस्तार से बताया। इंजिनियरिंग क्षेत्र ऑटोकेड सॉफ्टवेयर क्या है व इसका क्या प्रयोग है।
उसे किस प्रकार अच्छी दक्षता है व अगर नॉलेज है तो हमने अपने क्षेत्र पर किस प्रकार उचाइंयों पर पहुंच सकते है । तीसरी वर्कशॉप इलेक्ट्रिक्ल व एल्क्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के लिए सोफकोन इंडिया से आयी  एमएस बनीता एर्क्पट द्वारा छात्रो काफी विस्तार से प्रैक्टिली वर्क व इंन्सीट्रयूूमैंट पर लाइव दिखाकर आयोजन की गई।
चैयरमैन एलसी भारद्वाज ने प्रिंसिपल आर.पी.आर्य व ट्रेनिंग एंड प्लैसमैंट ऑफिसर सुनीता खुराना द्वारा आयोजित कार्य की सराहना की|  उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से मेरे संस्थान के छात्र जो देश के युवा इंजिनियर है उनका ज्ञान वृद्वि करने में इस तरह का थोड़़ा- थोड़ा सभी प्रयास करते रहे तो इनके सुनहरे भविष्य में कभी कोई रूकावट नही आ सकती है। मैं आशा करता हूं, कि पं एल.आर.कॉलेज में इस तरह प्रोग्राम में सभी छात्र व अध्यापक बढ़-चढ कर भाग लेते रहे , व इनके उज्जवल भविष्य के लिए हरसंभव कोशिश करते रहेंगे। इस मौके पर सुनीता खुराना, रजिस्ट्रार बीरेन्द्र व् अन्य मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY