अखाडों में होता है स्वस्थ शरीर के साथ-साथ बौद्धिक विकास : विपुल

अखाडों में होता है स्वस्थ शरीर के साथ-साथ बौद्धिक विकास : विपुल
vipul goel
विधायक विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह देते पहलवान
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। अखाडे हमारे प्राचीन संस्कृति के साथ-साथ युवाओं को स्वास्थ्य व सुडौल बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है। बदलते परिवेश के कारण अखाडों का स्थान स्टाइलिश जिमों ने ले लिया है परंतु अखाडों की अपनी एक पहचान है। अखाडों में स्वास्थ्य के साथ-साथ युवाओं का बौद्धिक विकास भी होता है। यह बात फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने खेड पुल के पास स्थित महाराणा प्रताप अखाडे में पहलवानों व लोगों को संबोधित करते हुए कही।
विपुल गोयल ने कहा कि अखाडों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है, क्योंकि यह कम खर्चीला होता है। इस अवसर पर फरीदाबाद केसरी जगवीर पहलवान व अखाडे के गुरू जयप्रकाश ठाकुर ने विधायक के समक्ष अखाडे में रैसलिंग हॉल, जिम मशीने व अन्य सुविधाओं की मांग की ताकि अखाडे में आने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। विधायक विपुल गोयल ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि जल्द ही उनकी सभी मांगो को पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जगवीर पहलवान, भूरा पहलवान, लोकेश, वाजिद पहलवान, हेमंत पहलवान, बलवान सहित अखाडे के अन्य बच्चे व युवा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY