अस्पताल आरंभ करवाने की लड़ाई लड़ रहे पूर्व मंत्री पुत्र

अस्पताल आरंभ करवाने की लड़ाई लड़ रहे पूर्व मंत्री पुत्र
munesh pandit
पूर्व कांग्रेस सरकार में बनाए गए अस्पताल का निरीक्षण करते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. मुनेश शर्मा।

todaybhaskar.com
faridaabd। ‘सबका सम्मान सबका विकास’ का दावा करने वाली भाजपा सरकार  स्वार्थ की राजनीति का परिचय दे रही है यह कहना है कांग्रेसी नेता मुनेश पण्डित का। मुनेश पण्डित ने पिछले दिनों सैक्टर 55 मेंं बने उस अस्पताल का निरीक्षण किया जिसके कार्यो का शुभारंभ 26 दिसम्बर 2010 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हूड्डा द्वारा किया गया था और यह अस्पताल पूरी तरह से बन कर तैयार भी हो गया है बस यह अस्पताल अब आरंभ होने की बाट जोह रहा है परंतु सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। मुनेश शर्मा ने कहा कि आज अस्पताल आवारा लोगों का अड्डा सहित वाहनों रखने का अड्डा बन गया है साथ ही इसकी इमारत भी अब जर्जर हालत में पहुंच गयी है।
मुनेश पण्डित ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 की जनता की मांग पर किया गया ताकि क्षेत्रवासियों को इस अस्पताल का लाभ मिल सके और यह अस्पताल पूर्व मंत्री प. शिवचरण लाल शर्मा के नेतृत्व में पूरा भी हो गया था पंरतु जबसे सरकार बदली है इस अस्पताल की इमारत खाली है और पूरी तरह से बदहाल की स्थिति में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे क्षेत्र वासियों ने इस अस्पताल के बारे मे बताया जिस पर मैने इस अस्पताल का दौरा किया और देखा कि अस्पताल की हालत आज बद से बदतर हो गयी है। अगर यह अस्पताल आरंभ हो जाये तो लाखों एनआईटी वासियों को लाभ मिलेगा परंतु कुछ राजनीतिक स्वार्थ के चलते इस अस्पताल का शुभारंभ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह अस्पताल आरंभ हो जायेगा तो हरियाणा के राजस्व को भी लाभ पहुंच सकता है पंरतु कुछ राजनीतिक स्वार्थी लोग ऐसा ना करके सरकार को भी हानि पहुंचा रहे है। इसीलिए हमारी मांग है कि अस्पताल को जल्द से जल्द आरंभ किया जाये ताकि क्षेत्रवासियों के साथ साथ सरकार को भी लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY