टोनी पहलवान बने अखिल भारतीय पंचनंद स्मारक समिति के अध्यक्ष

टोनी पहलवान बने अखिल भारतीय पंचनंद स्मारक समिति के अध्यक्ष
Toni Phalvaan faridabad
toni phalvan bjp faridabad

todaybhaskar.com
faridaabd| अखिल भारतीय पंचनंद स्मारक समिति द्वारा फरीदाबाद सैक्टर 19 में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राम आहूजा, राष्ट्रीय चेयरमैन धर्म सागर, ट्रस्ट की अध्यक्षा डा. श्रीमती राधा नरूला मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के नवनियुक्त फरीदाबाद शहर अध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) का स्वगात किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राम आहूजा, राष्ट्रीय चेयरमैन धर्म सागर, ट्रस्ट की अध्यक्षा डा. श्रीमती राधा नरूला ने कहा कि पंचनद प्रमुख व सांसद अश्वनी कुमार चोपडा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर पंचनद परिवार का गठन किया जा रहा
है। पंचनंद का मुख्य उद्देश्य पंजाबी समाज को एक ही छत के नीचे एकत्रित करना एवं अपने समाज को मजबूती प्रदान करना साथ ही वह हर समाज की मजबूती को बनाये रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद शहर अध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसके लिए मैं समस्त समिति के उच्च पदाधिकारीयों का आभार जताता हूं और मुझसे जो उम्मीद समिति के पदाधिकारियों ने रखी है उसे हर कीमत पर पूरा करूंगा और समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख मे पूरी भागीदारी निभाऊंगा।  इस अवसर पर चयरमैन प्रेम दीवान, अध्यक्ष अनिल भाटिया, युवा चेयरमैन विजय कंठा ने भी अपने अपने सम्बोधन में पंजाबी समाज की मजबूती को बनाये रखने का आव्हान किया।
इस मौके पर मूलराज नन्द्राजोग, सर्वेश कत्याल, अजीत राय, विष्णू सूद, जोगिन्द्र सिंह नागी, सरदार हरबसं सिंह मठारू, सरदार प्रीतपाल सिंह, विनोद खट्टर, वेद प्रकाश सचदेवा, राज कुमार राज, अशोक ढल्ल, बबलू मिगलानी, धर्मवीर चौधरी, सतपाल चौधरी, रमेश चौधरी, यश बब्बर, सुनील नन्द्राजोग, नरेश मेहता, राजेन्द्र बतरा, मोहित नन्द्राजोग, साहिल, अंकित नन्द्राजोग, पवन नन्द्राजोग, मास्टर हुकम चन्द वधवा, बलदेव तनेजा सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY