बिगड़ती कानून व्यवस्था  को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बिगड़ती कानून व्यवस्था  को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
surinder-singh-bhati
समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह

todaybhaskar.com
faridabad| आज समाजवादी पार्टी हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को अतिरिक्त जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से जिला फरीदाबाद, पलवल व् गुरुग्राम में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़तेअपराधों पर स्थानीय पुलिस द्वारा अंकुश ना लगा पाने पर चिंता व् क्षोभ व्यक्त किया और फरीदाबाद व् गुरुग्राम के कमिश्नरों तथा पलवल के एस एस पी के तबादले करने की मांग की I
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव जलसा खान, अनुशासन समिति के चेयरमैन किशनपाल सौरोत, महासचिव प्रमोद यादव, समाजवादी किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष थान सिंह गौड़, उपाध्यक्ष उदयवीर नागर, व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित चौधरी, जिलाध्यक्ष सपा महावीर बिश्नोई, शहजाद, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष केशवदेव सिंह, आस मोहम्मद, युवा नेता प्रदीप रावत, श्रीदेव रावत, समय सिंह, नानक चंद आदि प्रमुख थे I
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कई महीनों से फरीदाबाद, पलवल व् गुरुग्राम मेंअपराधों की मानो बाढ़ सी आ गयी है I अपराधियों व् असामाजिक तत्वों के होंसले इसकदर बुलंद हो गए हैं कि स्वंम पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं I जनता भय केसाए में जीने के लिए मजबूर हो गयी है I हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण, चोरी,रंगदारी, लूट की घटनाओं से रोजाना अखबार भरे पड़े रहते हैं मगर पुलिस के आलाअधिकारी नींद से जागने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं और मंत्री व् विधायक अपने-अपने घर भरने व् दिन में कई-कई ड्रेस बदल कर फोटो खिचवाने में मस्त हैं I आमजनमानस घर से निकलकर सही सलामत अगर अपने घर वापस पहुँच जाए तो गनीमतसमझता है I
वह बैंक से 20,000/- रूपये लेकर निकलने में भी डरने लगा है I भाटी ने कहा कि भारत देश की अर्थव्यवस्था व्यापारियों, दुकानदारों व् किसानोंपर निर्भर करती है मगर आज व्यापारी वर्ग आतंक के साए में जी रहा है I उक्त तीनोंजिलों में कई वारदातें व्यापारियों, दुकानदारों व् आम लोगों के साथ बदमाशों ने की हैंमगर पुलिस मात्र लकीर पीट कर खानापूर्ति कर रही है जिससे उनमें दहशत बैठ गयी हैऔर वे अपना कामकाज निर्भीक होकर नहीं कर पा रहे हैं I बदमाशों के होंसले बुलंद हैं Iयह सब इन जिलों की कमान सम्हाल रहे उच्च अधिकारीयों के नाकारापन, अयोग्यता व्कर्तव्य के प्रति उदासीनता के कारण हो रहा है I इसलिय फरीदाबाद व् गुरुग्राम केपुलिस कमिश्नरों तथा पलवल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तुरंत प्रभाव से तबादलाकिया जाए और किन्ही योग्य अधिकारीयों की यहाँ की जिम्मेदारी दी जाए ताकि जनताका कानून में विश्वास बहाल हो सके I

LEAVE A REPLY