मोदी से मिलने के बाद महबूबा बोलीं- मीटिंग पॉजिटिव, लेकिन सरकार पर साधी चुप्पी

मोदी से मिलने के बाद महबूबा बोलीं- मीटिंग पॉजिटिव, लेकिन सरकार पर...
mhboba mufti
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती

todaybhaskar.com
नई दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सियासी संकट बरकरार है। पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा- “पीएम के साथ मीटिंग पॉजिटिव रही। अब मैं श्रीनगर जाऊंगी और नेक्स्ट स्टेप लूंगी।” लेकिन महबूबा ने सरकार बनाने को लेकर कुछ नहीं बोला। श्रीनगर में लेंगी फैसला…
– पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा ने कहा- ” पीएम से मिलने के बाद पॉजिटिव फील हो रहा है। मैं काफी संतुष्ट हूं।”
– ” हर मुद्दे पर बातचीत हुई। मुझे अच्छा लगा। मैं श्रीनगर वापस जाऊंगी और नेक्स्ट स्टेप लूंगी।”
– ” मैंने अपने विधायकों की मीटिंग गुरुवार को बुलाई है। इसके बाद ही सरकार बनाने पर फैसला लिया जाएगा।”
– बता दें कि महबूबा का यह दूसरा दिल्ली दौरान है। इसके पहले जब वे दिल्ली आई थीं तब उन्होंने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से मीटिंग की थी।
बीजेपी ने कहा- अब वह नहीं झुकेगी
– ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी महबूबा के आगे नहीं झुकेगी।
– अब तक बीजेपी महबूबा सरकार बनाने के लिए मनाने की कोशिश करती नजर आ रही थी। लेकिन अब उसने स्टैंड बदल लिया है।
– सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अब वह अपनी शर्तों पर ही सरकार बनाने के लिए राजी होगी।
– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महबूबा बीजेपी से बातचीत शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन बीजेपी ने अपना रुख सख्त कर लिया है।
– बीजेपी के एक सीनियर मेंबर के मुताबिक, “हम नहीं जानते कि वो चाहती क्या हैं? अब हम उनकी कोई नई शर्त मानने के लिए तैयार नहीं हैं। हम उनकी मांगों से तंग आ चुके हैं।”
यानी खेल बदल गया है
– बीजेपी का यह रुख चौंकाने वाला है, क्योंकि अब तक उसी की ओर से सरकार बनाने की जल्दबाजी दिख रही थी।
– महबूबा दिल्ली जाकर बीजेपी के सीनियर लीडर्स से मिलने वाली हैं, लेकिन बीजेपी के सूत्र साफ कह रहे हैं कि अब महबूबा के आगे झुकने का वक्त गुजर गया।
– दोनों पार्टियों के पास सरकार बनाने के लिए 8 अप्रैल तक का वक्त है। इस दिन विधानसभा को हेल्ड रखने के छह महीने पूरे हो जाएंगे।
अमित शाह ने नहीं मानी महबूबा की मांगें
– बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि महबूबा और अमित शाह के बीच हुई बातचीत में अमित शाह ने उनकी मांगें मानने से साफ इनकार कर दिया था।
– बताया जाता है कि महबूबा ने शाह से कहा था कि बीजेपी राज्य की समस्याओं के हल के लिए एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी करे।
– लेकिन शाह ने महबूबा से कहा कि यह काम केंद्र सरकार कर सकती है, बीजेपी नहीं।

अब क्यों झुक रही हैं महबूबा?
– सूत्रों के मुताबिक, पीडीपी के विधायक महबूबा पर दबाव डाल रहे हैं कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने में ज्यादा देर अब नहीं करनी चाहिए।
– इन विधायकों को डर है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी सीटें खतरे में पड़ जाएंगी।

LEAVE A REPLY