समाज को सशक्त लड़कियां एवं संवेदनशील लड़कों की जरूरत:मीनाक्षी

समाज को सशक्त लड़कियां एवं संवेदनशील लड़कों की जरूरत:मीनाक्षी
इंटरनेशनल मोटीवेश्नल स्पीकर मीनाक्षी शर्मा छात्रों को मोटिवेट करते हुए

टुडे भास्कर  डॉट कॉम
फरीदाबाद। समाज  में लड़कों को अधिक संवेदनशील एवं विश्वसनीय होना चाहिए खासकर लड़कियों के प्रति व दूसरों को सम्मान देने एवं समझने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

यह कहना था इंटरनेशनल मोटीवेश्नल स्पीकर मीनाक्षी शर्मा का। मीनाक्षी विद्या संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में सेंसिटाइजिंग बॉयज एंड एंपावरिंग गर्ल्स पर आयोजित एक मोटीवेश्नल सेमिनार को संबोधित कर रहीं थीं। बाहरी सुंदरता के मुकाबले इंटरनल ब्यूटी के महत्तव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि बाहरी सुंदरता की उम्र ज्यादा लंबी नहीें होती जबकि हमारे आत्मविश्वास, साहस, कुशलता एवं दूसरो के प्रति दयाभाव से मिलने वाली इंटरनल ब्यूटी ही वास्तविक सुंदरता है। मीनाक्षी ने कहा कि संसार में सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं है व सही मायने में वही सुंदर व्यक्ति कहलाता है जो हर इंसान में खूबसूरती देखे। हजार सुंदर चेहरों से एक खूबसूरत मन को बेहतर बताकर मीनाक्षी ने वहां मौजूद छात्राओं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सुंदरता की रानी बनने के बारे में न सोचते हुए झांसी की रानी जैसा बनने की सोच रखें तथा हर मुश्किल का साहस एवं आत्मविश्वास के साथ डटकर मुकाबला करें।

LEAVE A REPLY