हमें गर्व है अपनी सेना पर: विधायक विपुल गोयल

हमें गर्व है अपनी सेना पर: विधायक विपुल गोयल
vipul goel
फरीदाबाद में विजय दिवस के अवसर पर युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विधायक विपुल गोयल।
vipul goel
फरीदाबाद में विजय दिवस के अवसर पर युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विधायक विपुल गोयल।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। हमें अपने देश की सेना के अजेय जांबाज सैनिकों व अमर शहीद युद्ध सेनानियों पर अत्यंत गर्व है जिनकी कुर्बानी, अदम्य साहस व बलिदान के फलस्वरूप हमारे देश की सेना ने हमेशा दुश्मन की सेना पर विजय प्राप्त की और इसी कड़ी में 16 दिसम्बर, 1971 का दिन भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित है जबकि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ए.ए.के. नियाजी ने भारतीय सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. अरोड़ा के समक्ष अपने 93 हजार सैनिकों सहित हथियार डालकर समर्पण करते हुए ढाका में हार मान ली थी और बंगलादेश पाकिस्तान के क्रूर गुलामी पंजों से मुक्त होकर आजाद हुआ था।
यह उद्गार फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा ओपन एयर थियेटर में आयोजित विजय दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अदित्य दहिया ने की। समारोह से पूर्व गोयल ने इसी स्थान पर स्थित युद्ध स्मारक स्थल पर  पुष्प चक्र  चढ़ाकर युद्ध शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोयल ने समारोह में उपस्थित लगभग दो दर्जन युद्ध वीरांगनाओं को जिला सैनिक बोर्ड की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। समारोह में गीता कान्वेंट स्कूल,बी.एन. पब्लिक स्कूल,होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल,के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत व नृत्य तथा लघुनाटिका जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर एस.के. शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अदित्य दहिया, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) के.बी. नारंग, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस.के. दत्त, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी सुखवीर सिंह, ग्रुप कैप्टन आर.के. भाटिया व बी.के. राय, कर्नल सी.एस. नागर, सत्यदेव दहिया, पी.के. सूद, ऋषिपाल, एच.एस. सिरोही, रघुविंदर सिंह, मेजर जी.एल. बैनीवाल व मेहर सिंह, कैप्टन टी.डी. जटवानी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY