जीएसटी लागू होने से छोटा व्यापारी पूरी तरह से हो जाएगा तबाह : लखन सिंगला

जीएसटी लागू होने से छोटा व्यापारी पूरी तरह से हो जाएगा तबाह...
lakhan singla

शहर के व्यापारी जीएसटी को लेकर सरकार के खिलाफ हुए लामबंद
todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा आगामी 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू किए जाने के विरोध में फरीदाबाद के व्यापारी अब सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने से छोटे व्यापारी पूरी तरह से सड़क पर जा जाएंगे।
इसी को लेकर आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के कार्यालय पर व्यापारियों की एक अह्म बैठक सपन्न हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों एक स्वर में जीएसटी का विरोध जताते हुए इसे केंद्र की भाजपा सरकार का व्यापारी विरोधी फैसला करार दिया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग के लिए जीएसटी मुसीबत बनकर आया है। देश, प्रदेश में भाजपा सरकार की नीतियों से प्रताडि़त होकर जहां किसान वर्ग आंदोलनरत है वहीं जीएसटी के विरोध में व्यापारी भी अपना कारोबार बंद करके सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है। श्री सिंगला ने कहा कि एक जुलाई से केंद्र सरकार टेक्सटाईल उत्पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू करने जा रही है, जिससे बिजली व हार्डवेयर के उत्पादों पर जहां पहले 5 से 12 फीसदी टैक्स था, अब 28 फीसदी होगा, गोल्ड पर पहले 1 फीसदी टैक्स था अब बढ़कर 3 फीसदी होगा, जूते व प्वाईवुड पर पहले 12 फीसदी टैक्स था अब 18 फीसदी कर दिया। मेहंदी व बच्चों की साईकिलों पर पहले कोई टैक्स नहीं होता था, जीएसटी लागू होने के बाद इस पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा पेय पदार्थाे पर लगने वाला 12 फीसदी टैक्स 28 फीसदी हो जाएगा। इसके अलावा अब हर 10 दिनों में व्यापारी को रिटर्न फाइल भरना होगा, जबकि अब तक भारत में टेक्सटाईल पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं था। टेक्सटाईल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद अब कपड़े और महंगे हो जाएंगे तथा आम आदमी को महंगाई की दोहरी मांग झेलनी पड़ेगी। लखन सिंगला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से व्यापारी विरोधी है और जीएसटी लागू करने से छोटे व्यापारी पूरी तरह से उजड़ जाएंगे और उनके समक्ष रोजगार चलाने के लिए भारी समस्याएं पेश आएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने की बजाए उनके व्यापार बंद करने पर तुली है और जीएसटी लागू होने से देश व प्रदेश में महंगाई बढ़ेगी और हजारों व्यापारियों के समक्ष उनके धंधे बंद होने की नौबत आ जाएगी और यह देश की पहली ऐसी सरकार होगी, जिसमें कफन पर भी टैक्स वसूला जाएगा। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द ही जीएसटी जैसे काले कानून के विरोध में शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ताकि इस गूंगी-बहरी भाजपा सरकार को नींद से जगाया जा सके। बैठक में अशोक कुमार गुप्ता फर्नीचर वाले, राजकुमार गुप्ता मेहंदी वाले, संजय गुप्ता, रमेश कुमार वर्मा जय अम्बे ज्वैलर्स, राकेश वर्मा, राजेंद्र गर्ग साडी सैंटर, भरत सिंगला, लछमण प्रसाद गर्ग, सोनू गर्ग, समीर गुप्ता, मुकेश गर्ग, महेश सिंगला हाईवेयर, अर्जुन सिंगला, राजकुमार प्रिंस, सचिन सिंगला, रुपेश गर्ग, दिनेश जिंदल, श्री जी इलैक्ट्रोनिक, बिन्नी गोयल, नवल किशोर गुप्ता नवल क्लाथ हाऊस, विनीत गर्ग, अरविंद गोयल राधा प्लाईवुड सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY