तिगांव में बनेगी हरियाणा की सबसे बड़ी व अत्याधुनिक आईटीआई: विपुल गोयल

तिगांव में बनेगी हरियाणा की सबसे बड़ी व अत्याधुनिक आईटीआई: विपुल गोयल
rajesh nagar bjp

-तिगांव में बनेगी नगर पालिका व मार्किट कमेटी
-भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर द्वारा आयोजित रैली में कैबिनेट मंत्री ने की विकास कार्यों की बौछार
todaybhaskar.com
faridabad। हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य एवं औद्योगिक शिक्षा मंत्री विपुल गोयल रविवार को चौरासी पाल के सबसे बड़े गांव तिगांव में ऐसे बरसे जैसे मेघ। गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर द्वारा तिगांव की अनाज मण्डी में आयोजित विशाल रैली में कैबिनेट मंत्री ने न केवल विकास कार्यों का पिटारा खोल दिया बल्कि उससे भी अधिक 11 करोड़ की राशि रैली आयोजक राजेश नागर को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से अलग से दिलाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने तिगांव को शहरी रूप प्रदान करते हुए जहां जल्द ही तिगांव को नगर पालिका बनाने का आश्वासन दिया। वहीं हरियाणा प्रदेश के सबसे बड़ी व अत्याधुनिक आईटीआई बनाने का भी ऐलान किया। इसके अलावा तिगांव में अलग से मार्किट कमेटी, तिगांव में औद्योगिक इकाई लगाने की घोषणा की।
उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सभी सरपंचों द्वारा रखे गए मांग पत्रों को भी एकमत से मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने फरीदाबाद की आईएमटी में एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब बनाने का भी वायदा किया।
प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बनने के उपरांत उद्योग मंत्री विपुल गोयल पहली बार तिगांव पहुंचे थे जहां उनका वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश नागर के संयोजन में एक विशाल रैली का आयोजन कर भव्य स्वागत किया गया। रैली में श्री गोयल का चौरासी पाल, स्वर्णकार सभा, वैश्य सभा, ग्रेटर फरीदाबाद आरडब्ल्यूए की सभी एसोसिएशन, जिला परिषद के सात पार्षदों, 12 ब्लॉक समिति के सदस्यों के अलावा पांच दर्जन से अधिक सरपंचों द्वारा पगड़ी बांधकर क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका सम्मान किया गया।
रैली में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक टेकचंद शर्मा, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशबीर डागर, वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, एडवोकेट जगत नागर, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी उर्फ जित्ते, निगम पार्षद नरेश नम्बरदार, सुभाष आहूजा, पूर्व निगम पार्षद राजेश तंवर, युवा नेता अमन गोयल का भी तिगांव क्षेत्र की ओर से स्वागत किया गया।
रैली में उमड़ी भारी भीड़ से गद्गद् कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद का खोया हुआ स्वरूप वापिस लौटाना ही उनका पहला उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद को एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब बनाया जाएगा। इसी के तहत फरीदाबाद में जहां बड़ी मोबाइल कम्पनी जियोनी व ओपो की मदर यूनिट बननी भी यहां शुरू हो गई है। उन्होंने मंच से लोगों से अपील की पिछले विधानसभा चुनाव में जो थोड़ी चूक रैली आयोजक राजेश नागर के पक्ष में रह गई थी उसे आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी करने का काम करें रही विकास की बात तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी आज से मेरी भी होगी तथा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर के द्वारा ही कराए जाएगें।
रैली आयोजक राजेश नागर ने तिगांव क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री के समक्ष जहां मांग पत्र रखा। वहीं रैली में उमड़े भारी जनसैलाब का भी आभार व्यक्त किया।
रैली में शिव कुमार सरपंच सदपुरा, उमेद सरपंच बुआपुर, अजब सरपंच शाहबाद, अजयवीर सरपंच भतौला, मुकेश सरपंच चांदपुर, सतबीर सरपंच बहादुरपुर, रतनपाल सरपंच अलीपुर, बेगराज सरपंच कबूलपुर,अशोक सरपंच रायपुर कलां, राकेश सरपंच मंझावली, प्रताप सरपंच, सुरेन्द्र सरपंच कुराली, देवेन्द्र सरपंच अरूआ, टेकचंद सरपंच प्याला, वेदपाल सरपंच अमीपुर, केशव सरपंच कावरां, दयाचंद सरपंच फरीदपुर,  सुरेश सरपंच प्रहलादपुर, जिला पार्षद पुष्पा डागर, जिला पार्षद कप्तान चेयरमैन, जिला पार्षद शेर मोहम्मद, जिला पार्षद जगदीश, जिला पार्षद कुं शैलेन्द्र सिंह, जिला पार्षद अवतार सिंह सारंग, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, ब्लॉक समिति के वाईस चेयरमेन जगदीश अधाना, ब्लॉक मैम्बर तेज सिंह अधाना, जयवीर नागर, आनन्द, हरीराम, सतपाल, सुनील, रामपाल, उदय सिंह, राजेन्द्र, विनोद नागर, पंचायत मैम्बर जयकिशन वर्मा, राकेश गर्ग, पवन अग्रवाल, मांगेश गोयल, अमन नागर, सूबेदार नत्थीराम, सुनील नागर एडवोकेट, योगेश मैम्बर, कर्मवीर मैम्बर, अजयपाल मैम्बर, अमरपाल नागर, खडक़ सिंह नागर, जगबीर सरपंच नीमका, भगवत नागर, नरेन्द्र ठेकेदार सहित चौरासीपाल की सरदारी मौजूद थी।

कैप्शन
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता राजेश नागर द्वारा तिगांव अनाज मण्डी में आयोजित विशाल रैली में मंचासीन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व अन्य।

LEAVE A REPLY