प्रदेश को टोल टैक्स मुक्त कराना समाजवादी का एजेंडा

प्रदेश को टोल टैक्स मुक्त कराना समाजवादी का एजेंडा
surinder-singh-bhati
सुरेन्द्र सिंह भाटी

todaybhaskar.com
faridabad| प्रदेश सरकार द्वारा 8 टोल नाकों से टोल हटाने का फैसला समाजवादी पार्टी के संघर्ष का नतीजा है और जनता की जीत है मगर सपाकी प्रदेश इकाई सरकार के इस फैसले से संतुष्ट नहीं है और पार्टी का आन्दोलन प्रदेश को पूरी तरह टोल टैक्स मुक्त कराने तक जारी रहेगा| जिसको लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष बैठक प्रजापति धर्मशाला, सारंग रोड, सोनीपत में सुबह 11 बजे बुलाई गयी है।
यह जानकारी सपा हरियाणा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है I
उन्होंने बताया कि विधानसभा में दी गयी जानकारी के अनुसार खट्टर सरकार ने हरियाणा के 24 प्रांतीय टोल नाकों में से 8 टोल नाकों को हटा लिया है जो नाकाफी है I समाजवादी पार्टी हरियाणा के कर्यकर्तागन पिछले सात महीने से हरियाणा को टोल टैक्स मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं I एक बार राष्ट्रपति को जिला उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन दिया गया और एक बार 28-10-2015 को फरीदाबाद जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना आयोजित किया जा चुका है I अब आन्दोलन की अगली कड़ी में जंतर-मंतर पर पार्टी कार्यकर्तागन उनकी अगुवाई में धरना देकर केंद्र सरकार को टोल टैक्स हटाने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम देंगे I
भाटी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने  हरियाणा में लोकसभा चुनावों के दौरान जनता से प्रदेश को टोल टैक्स मुक्त कराने का झूँठा वायदा किया था और अब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने वायदे पर अमल नहीं कर रहे हैं बल्कि अनेकों टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स की दरें उलटे बढ़ा दी गयीं हैं जो जनता के साथ सरासर धोखा व वायदाखिलाफी है I जब सरकार वाहन रजिस्ट्रेशन के समय सारा रोड टैक्स एक मुश्त अग्रिम तौर पर ही ले लेती है तो उसे सड़क पर चलने की एवज में बार-बार टैक्स लेने का कोई अधिकार नहीं है I

LEAVE A REPLY