फतेहाबाद के श्री शनि मंदिर में 1 करोड़ की चांदी की मूर्तियां लगाने का शुभारंभ

फतेहाबाद के श्री शनि मंदिर में 1 करोड़ की चांदी की मूर्तियां...
cabinet minister vipul goel,

todaybhaskar.com
फतेहाबाद| उद्योग मंत्री विपुल गोयल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद के श्री शनि मंदिर में चांदी की मूर्तियां लगाने का शुभारंभ किया। इस शनि मंदिर में बालाजी हनुमान सेवा मंडल की तरफ से 1 करोड़ की मूर्तियां लगाई जाएंगी।इस मौके पर मंदिर की भव्यता के लिए विपुल गोयल ने बालाजी हनुमान सेवा मंडल की जमकर तारीफ की।
उन्होने कहा कि चांदी शीतलता और खुशहाली का प्रतीक है। उन्होने कहा कि चांदी लगाने से राहु-केतु का दुष्प्रभाव कम हो जाता है और भगवान शनिदेव की कृपादृष्टि बनी रहती है। विपुल गोयल ने कहा कि भगवान शनिदेव के इस मंदिर की भव्यता वाकई अद्भुत है और 1 करोड़ की चांदी लगने के बाद इसमें चार चांद लग जाएंगे। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी बालाजी सेवा मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान शनिदेव की कृपा से फतेहाबाद के साथ पूरे प्रदेश में खुशहाली के नए रास्ते बनेंगे।

LEAVE A REPLY