रोहित सिंगला के लिए चाचा ने मांगे वोट

रोहित सिंगला के लिए चाचा ने मांगे वोट
rohit singla faridabad

todaybhaskar.com
faridabad। नगर निगम वार्ड नंबर-30 के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रोहित सिंगला को अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आज उस समय बड़ा बल मिला, जब तिगांव क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक ललित नागर व होडल के विधायक उदयभान ने खुलकर उनके पक्ष में आ गए और उन्होंने रोहित सिंगला के पक्ष में रोड शो के माध्यम से लोगों से तीर कमान के सामने वाला बटन दबाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में फरीदाबाद की जनता भाजपा के झूठ का जवाब कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में भारी से भारी मतदान करके दे ताकि भाजपा सरकार द्वारा लोगों को दिखाए गए झूठे सब्जबागों का सही समय पर सही जवाब दिया जा सके। विधायक श्री नागर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि रोहित सिंगला वार्ड नंबर 30 को भी फरीदाबाद में सबसे विकसित वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे और वह भी पार्षद रोहित सिंगला के आवाज में आवाज मिलाकर वार्ड के विकास की लड़ाई लडऩे का काम करेंगे। इस रोड शो का शुभारंभ ओल्ड फरीदाबाद स्थित ऐतिहासिक पथवारी मंदिर पर माथा टेककर उनके चाचा वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला के अगुवाई में शुरु किया। जैसे-जैसे उनका काफिला आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे इस रोड शो में लोगों का जनसैलाब जुड़ता चला गया, जो थोड़ी देर में ही एक विशाल जुलूस की शक्ल में तब्दील हो गया। रोड शो के दौरान लोगों द्वारा रोहित सिंगला को कहीं फूल माला पहनाकर अपना समर्थन दिया वहीं कई जगह घरों के ऊपर से लोगों व महिलाओं द्वारा की गई पुष्प वर्षा भी देखने लायक रही। रोड शो के दौरान लोगों के मिले अपार समर्थन से गद्गद् वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस इलाके के मान सम्मान व विकास की लड़ाई लडऩे का काम किया है और आज वह वैश्य समाज के साथ-साथ इस इलाके के छत्तीस बिरादरी के लोगों से अपने भतीजे रोहित सिंगला के पक्ष में झोली फैलाकर मतदान करने की अपील करते है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह रोहित सिंगला के चुनावी चिन्ह तीर कमान के अनुरूप अन्याय के विरूद्ध लड़ते हुए इस वार्ड की सफाई व्यवस्था, सीवरेज, बिजली-पानी, पार्काे का सौंदर्यीकरण, सडक़ों का निर्माण में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यह चुनाव मात्र एक वार्ड का चुनाव नहीं बल्कि सिंगला परिवार के मान सम्मान की लड़ाई है इसलिए सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर उन्हें इस चुनाव समर में अपना समर्थन देकर उनकी हौंसला अफजाई करें। इस कार्य के लिए वह ताउम्र छत्तीस बिरादरी के ऋणी रहेंगे।  इस अवसर पर अनिल गुप्ता चांदीवाले, संदीप वर्मा, श्रीकृष्ण मेहंदी वाले, रामकिशोर अग्रवाल, संदीप वर्मा, विपुल त्रिखा, मुकेश कुमार प्रधान, विजय कुमार, शिव शंकर भारद्वाज, सतीश गांधी, बालकिशन गोयल, मूलचंद शर्मा, कलैक्टर पाराशर, चेता सैनी, मनोज कुमार अग्रवाल, रोहताश कुमार, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, बलदेव राज वर्मा, उस्मान ठेकेदार, दिनेश जिंदल, रामकृपाल प्रधान, बंसीलाल, रामजीलाल, बिटटू कंसल, मुकेश गर्ग, अरनेश मित्तल, लाला गोविंद बजाज, लाला रामअवतार गोयल, ईश्वर प्रसाद गोयल, लाला बद्री प्रसाद, विमल ठाकुर, जवाहर ठाकुर, लोकेश ठाकुर, पप्पू सैनी, भीमा सैनी सहित वार्ड के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY