हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न
homerton grammar school faridabad,
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित सतर्क जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता विजेता छात्र प्रसन्न मुद्रा में।

todaybhaskar.com
faridabad| सैक्टर-21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित सतर्क जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका विषय था पब्लिक पर्टीसिपेशन इन प्रमोटिंग इन्टेग्रिटी एंड इरेडिकेटिंग करप्शन।
भ्रष्टाचार विरोधी भावनाओं से हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्रा सदैव ओत प्रोत रहते हैं। इसलिए सभी ने पूरे उत्साह से अपनी भ्रष्टाचार विरोधी और राष्ट्रीयता की भावनाओं को अपने निबंधों में साकार किया। इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कक्षा 9 की छात्रा पल्लवी भारद्वाज को, द्वितीय स्थान कक्षा 12 की शालिनी शर्मा को मिला जबकि प्रथम स्थान पर कक्षा 11 की गुरूमीत कौर ने सम्मान पाया। निबंध लेखन में सफलता के कारणों को स्पष्ट करते हुए गुरमतीत ने बताया कि भ्रष्टा‘ाार केवल सरकारों द्वारा ही नहीं मिटाया जा सकता, इसमें हमारी भी भागीदारी बहुत आवश्यक है। भ्रष्टा‘ाार देशभक्ति का शत्रु है जिससे मुक्ति पाना बहुत जरूरी है।

फोटो- हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित सतर्क जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता विजेता छात्र प्रसन्न मुद्रा में।

LEAVE A REPLY