ओपन जिम में निशुल्क करें व्यायाम: विपुल गोयल

ओपन जिम में निशुल्क करें व्यायाम: विपुल गोयल
vipul goel
सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में ओपन जिम का उद्घाटर करते विधायक विपुल गोयल।

टूड़े भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर-12 टाउन पार्क में पहला सरकारी ओपन जिम शुरू किया गया है। शहर के सबसे खूबसूरत एवं ऐतिहासिक पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अज लोग पार्क में घूमने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए जिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हुडा ने पार्क में पांच लाख रुपये की लागत से ओपन जिम की शुरुआत की है। जिसमें अत्याधुनिक 11 मशीनें लगाई गई हैं। विधायक विपुल गोयल ने टाउन पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया। विधायक विपुल गोयल ने इस ओपन जिम का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि पार्क में लोग सैर के माध्यम से अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए आते हैं। उनके लिए यह जिम एक अनुमप उपहार है। गोयल ने कहा कि ओपन एरिया में जिम  से लोगों को शुद्ध हवा में व्यायाम करने का मौका मिलेगा। दो महीने तक यह देखा जाएगा कि ओपन जिम के प्रति लोगों का कितना और कैसा रूझान है। टाउन पार्क के बाद फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के अन्य पार्को में भी इसी तरह के ओपन जिम बनाए जाऐंगें। विधायक गोयल ने बताया कि ओपन जिम में एयर वॉकर, एब्स शेपर, चेस्ट शेपर, ङ्क्षसगल सिकर, दी हार्स, बैक शेपर, शोल्डर शेपर, कीन चेयर, डबल सिकर, शोल्डर व्हील और लेग शेपर जैसी अत्याधुनिक मशीने लगाई गई हैं और जो कि जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। शहर के बीचोंबीच टाउन पार्क शहर का सबसे बड़ा एवं ऐतिहासिक पार्क है। लगभग 43 एकड़ जमीन पर बने इस पार्क में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा जो कि विश्व की सबसे उंचाई पर लहराने वाला तिरंगा लगाया गया है। इसी पार्क में अब जिले का पहला सरकारी ओपन जिम  शुरू किया गया है।
पार्क में ओपन जिम उद्घाटन समारोह में एसडीएम महावीर प्रसाद, हुडा बागवानी विभाग एसडीओ अवनीश त्यागी, कार्यकारी अभियंता जोगीराम चौहान, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रशांत भल्ला, अमित भल्ला, उद्योगपति राजीव चावला, एचके बतरा, नरेंद्र गुप्ता, एसके जैन, जेपी गुप्ता और बीआर भाटिया, शांति प्रकाश गुप्ता, एनके गर्ग एडवोकेट, युवा भाजपा नेता छेत्रपाल एडवोकेट, विजय शर्मा, कमल जख्मी, प्रवेश मलिक, अजय आर्य व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY