आसमान से टूटी आफत, मचा हाहाकार 

आसमान से टूटी आफत, मचा हाहाकार 
accident

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। आसमानी बिजली गिरने से जहां एक मकान के सभी बिजली के उपकरण फूंक गए वहीं छत पर भी दरारें आ गई। इसकी जानकारी परिवारजनों को उस समय लगी, जब वह दो दिन बाद अपने घर लौटे तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए।
दरअसल एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटल चौक की गली नंबर दो के मकान नंबर 948 रहने वाले वी.पी. मिश्रा के अनुसार वह दो दिन के लिए घर से बाहर गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि 2 मई की शाम को तेज आंधी व बारिश के साथ आसमान बिजली की कडक़डाई थी, उसी दौरान आसमानी बिजली उनके घर पर तेज आवाज के साथ गिरी थी, जिससे पूरी गली के लोग डर गए थे और उन्होंने बाहर आकर देखा तो कुछ समझ नहीं पाए। दो दिन के बाद जब वह बीती रात घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर की दूसरी मंजिल की छत फटी हुई थी, जबकि पूरे घर की वायरिंग और मीटर फूंक गए थे और कई बल्व व अन्य उपकरण भी खराब हो गए थे।
वीपी मिश्रा ने बताया कि जब वह घर को बंद करके गए थे तो मीटर और मेन लाईन बंद करके गए थे, जिसके चलते शार्ट सर्किट का तो कोई मतलब ही नहीं है परंतु स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके घर पर आसमान बिजली गिरने की आवाज हुई थी और उसी से यह नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY