शायद फरीदाबाद को नहीं, पलवल को मिले जियोनी?

शायद फरीदाबाद को नहीं, पलवल को मिले जियोनी?
gionee company in faridabad

-करीब ढाई साल पहले उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मोबाइल क्षेत्र की बड़ी जियोनी कंपनी को शहर में लाने की थी घोषणा
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। जियोनी कंपनी अब औद्योगिक नगरी मेें निवेश नहीं करेगी। 100 एकड़ जमीन मिलने में आ रही रुकावटों के कारण जियोनी कंपनी फरीदाबाद में निवेश नहीं कर पाएगी। यह हम नहीं बल्कि आज गोल्फ क्लब में आयोजित शंखनाद रैली के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा।
उन्होंने कहा कि जियोनी कंपनी को 100 एकड जमीन की आवश्यकता है, जो फरीदाबाद में अब तक नहीं मिल पा रही है। उनकी बात जियोनी कंपनी से लगातार चल रही है। अब इसके लिए केएमपी पर जगह तलाश की जा रही है। यदि वहां 100 एकड जमीन मिलती है तो जियोनी कंपनी पलवल में निवेश करेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गत 14  सितंबर 2016 चंडीगढ़ में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल डवलेपमेंट कॉरपोरेशन और जियोनी कंपनी के बीच एमओयू साइन किया था। जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद शहर में जियोनी कंपनी की मदर यूनिट लगने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा को लगभग ढाई साल बीत चुका है और अब तक जियोनी कंपनी की योजना अधर में हैं। जबकि आज गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उद्योग मंत्री ने खुद कहा कि अब फरीदाबाद में नहीं शायद पलवल में जियोनी कंपनी निवेश करेगी।

LEAVE A REPLY