बच्चे भगवान का रूप: आजाद

बच्चे भगवान का रूप: आजाद
भाजपा व्यापार प्रदेश सह-संयोजक मदन लाल आजाद रोटरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को सम्मानित करते हुए।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उन्हें जिस रूप में ढालोगे वह उसी रूप में ढलेगे यह वक्तव्य भाजपा व्यापार सैल के प्रदेश सह-संयोजक मदन लाल आजाद ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में कहे।
इस अवसर पर आजाद द्वारा स्कूल के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। आजाद ने कहा कि बच्चों को शिक्षक को भगवान का रूप मानना चाहिए क्योकि शिक्षक ही वह होता है जो कि आपके जीवन की राह तैयार करता है अगर आप शिक्षा ग्रहण करने में ईमानदारी बरतेंगे तो आप जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते। उन्होंने बच्चों से माता पिता का आदर एवं गुरूजनों का सम्मान करने की अपील की ओर कहा कि जो बच्चा अपने माता पिता की आज्ञा को मानता है और गुरू के बताये हुए रास्तों पर चलता है वह कभी भी जीवन में असफलता नहीं पा सकता।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुधा चौबे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक शिक्षा का प्रचार करना एवं अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा मुहैया कराना। उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह में राम मोहन शर्मा, अनिल कुमार सहित समस्त अध्यापक व स्टाफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY