सिद्धार्थ का चयन चौथी एशियन बीच गेम्स के लिए हुआ

सिद्धार्थ का चयन चौथी एशियन बीच गेम्स के लिए हुआ
सिद्धार्थ बिधूड़ी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। जिला के जाने-माने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हैण्डबाल के खिलाड़ी सिद्धार्थ बिधूड़ी का चयन चौथी एशियन बीच गेम्स के लिए हुआ है। यह दस दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता 14 से 23 नवम्बर तक थाईलैण्ड में आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) में सब-इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत सिद्धार्थ बिधूड़ी अपने स्कूली समय से ही हैण्डबाल का समर्पित  होनहार खिलाड़ी रहा है। उसने अपनी अनूठी उपलब्धियां हासिल करते हुए चीन, बंगलादेश व श्रीलंका में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की अलग-अलग हैण्डबाल गेम्स प्रतियोगिताओं में भारत की टीम में एक सफल खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व किया। इन प्रतियोगिताओं में सिद्धार्थ जीत का परचम फहराते हुए रजत व स्वर्ण पदक हाासिल करके अपने गांव, जिला व प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर चुके है।
सिद्धार्थ बिधूड़ी ने आज उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली से फ्लाईट लेकर थाईलैण्ड के लिए रवाना होते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा चौ.सत्यपाल बिधूड़ी को दिया। सिद्धार्थ का कहना है कि उसे बचपन से ही उसके दादा जी ने समय-समय पर प्रोत्साहित करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ उसके प्रिय खेल हैण्डबाल में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका अदा की।

LEAVE A REPLY