वालीबॉल में डी.ए.वी व बास्केट बॉल में बंसी जीते

वालीबॉल में डी.ए.वी व बास्केट बॉल में बंसी जीते
तक्षशिला मॉडल स्कूल में तक्षशिला कप लेते हुई टीम

टूडे भास्का डॉट कॉम
फरीदाबाद। बंसी विद्या निकेतन ने बास्केट बॉल और डी.ए.वी सैक्टर-14 ने वालीबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तक्षशिला कप 2014 अपने नाम किया। मानव रचना इण्टरनेशनल स्कूल बास्केट बॉल  डी.ए.वी-49 वालीबॉल में उपविजेता बनी।
सैक्टर-तीन स्थित तक्षशिला मॉडल स्कूल में पाँच दिवसीय बास्केट बॉल व वॉलीवाल का तक्षशिला कप-2014 का आयोजन कराया गया था, जिसमें वालीबॉल की 38 तथा बास्केट बाल की 21 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला बंसी विद्यानिकेतन वमानव रचना इण्टरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। इस मुकाबले में बंसी विद्या निकेतन 36-34 से जीत हासिल ट्राफी पर कब्जा किया मानव रचना स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर एम़वीएन की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस समापन समारोह के मौके पर मुख्यातिथि बी.एस क़ालीरमन, जी़एम़ ऑफ रोडवेज ने दोनों स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय  तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वालीबॉल में बेहतर खिलाड़ी के खिताब से तक्षशिला मॉडल स्कूल के सूरज रात  बास्केट बॉल प्रतियोगिता में मानव रचना इण्टरनेशनल स्कूल के दीपक नागर को नवाजा गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की टीमों के कोच को भी सम्मानित किया गया। श्री राम मॉडल स्कूल के सबसे छोटे 10 साल के खिलाड़ी पुलकित का विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। स्कूल की चेयरमैन उषा शर्मा निदेशक बी़ डी़ शर्मा व प्रधानाचार्या उषा गुप्ता ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया।

LEAVE A REPLY