सरस्वती पूजन कर मनाई बसंत पंचमी

सरस्वती पूजन कर मनाई बसंत पंचमी
vikas choudhary
सरस्वती पूजा करते वरिष्ठ इनेलो नेता विकास चौधरी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बसंत पंचमी के अवसर पर सेक्टर-4 आर में लोगों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ इनेलो नेता विकास चौधरी ने शामिल होकर मां सरस्वती के चरणों में नतमस्तक होकर समाज के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में विकास चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सरस्वती पूजा का अपना एक अलग महत्व है, मां सरस्वती की पूजा से जहां मनुष्य को सुख-शांति मिलती है वहीं उसमें अच्छे विचारों का भी आगमन होता है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती को अराध्य को मानकर आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारे समाज में कोई भी लडक़ी निरक्षक न रहे और हमें कन्या भू्रण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का और बेटी को बेटे के सम्मान देने का संकल्प लेते हुए एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। चौधरी ने कहा कि आज सरस्वती पूजा के अवसर पर हम सभी को अपने अंदर के बुरे विचारों को त्यागकर अच्छे विचारों को ग्रहण करके समाजहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर चौधरी ने क्षेत्र की सैकड़ों गरीब बच्चियों को कापी, किताब व पैंसिल जैसी पाठ्यक्रम सामग्री भी वितरित की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मां सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर हम सभी को बुरे विचारों को त्यागकर अच्छे विचार ग्रहण करके समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम में आने पर लोगों द्वारा चौधरी का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर सतीश कुमार, ब्रह्मप्रकाश गोयल, किशन, डा. पवन, धनंजय, रामलाल, शंकर शर्मा, किशन गोपाल, अरूण शर्मा, शिम्पी, गुडिया, किरण, यासीन अली, पंकज, मुकेश व मुद्रा सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY