ऋषि चौधरी ने आयुक्त को करवाया समस्या से अवगत

ऋषि चौधरी ने आयुक्त को करवाया समस्या से अवगत
rishi choudhary faridabad
आयुक्त अमित अग्रवाल को समस्या बताते ऋषि चौधरी
rishi choudhary faridabad
आयुक्त अमित अग्रवाल को समस्या बताते ऋषि चौधरी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में व्याप्त सीवरेज की समस्या को लेकर युवा भाजपा नेता ऋषि चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त अमित अग्रवाल को सौंपा। चौधरी ने निगमायुक्त को बताया कि वार्ड नंबर 6 की गली नंबर 42, 29, 37, 38, 39, 40 फुट रोड व उससे लगती गलियां, एल 22 फुट रोड और उससे लगती गलियां, काली मंदिर वाली गली, पर्वतीया कालोनी सत्तो वाली गली, दयावती बैंसला पॉकेट वाली सारी गलियां, उर्मिला रावत वाली गली, पर्वतीया कालोनी डिस्पोजल में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हुई पड़ी है और इस बाबत कई बार जब उन्होंने संबंधित एसडीओ व जेई को बताया तो वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं देते बल्कि लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।
चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करने के बजाए उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर छह में लोग मूलभूत सुविधाओं की कमी की मार झेल रहे है और जब स्वयं भी कई बार अधिकारियों से वार्ड के विकास को लेकर मिले है परंतु वह कोई संतुष्ट जवाब देते है।  उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में लोगों को भय-भ्रष्टाचारमुक्त शासन मुहैया करवाया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री महोदय ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याएं दूर करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हुए है परंतु इसके बावजूद वार्ड नंबर 6 के एसडीओ व जेई अपनी मनमानी करके लोगों की समस्याओं को बढ़ा रहे है।
इस मौके पर पार्षद ओमवती चौधरी ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि चुनावों के दौरान उन्होंने जनता से जो विकास के वायदे किए है, उन वायदों को वह पूरा करने के लिए प्रयासरत है और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। चौधरी ने निगमायुक्त से मांग करते हुए कहा कि वह उनके वार्ड की गलियों में व्याप्त सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करवाएं व पानी के ट्यूबवैलों को भी चालू करवाया जाए। निगमायुक्त अमित अग्रवाल ने चौधरी को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर प्रेमी प्रधान, महीपाल चौधरी, विष्णु दयाल, नन्द किशोर शर्मा, मनोज गुप्ता, प्रधान दयावती बैंसला, आरपी सिंह, हेमलता सहित वार्ड की अनेकों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY