विधायक संगीत सिंह सोम का स्वागत 

विधायक संगीत सिंह सोम का स्वागत 
umesh bhati bjp faridabad
उत्तर प्रदेश के विधायक संगीत सिंह सोम का स्वागत करते हुए संस्था के पदाधिकारी
umesh bhati bjp faridabad
उत्तर प्रदेश के विधायक संगीत सिंह सोम का स्वागत करते हुए संस्था के पदाधिकारी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। युवा राजपूताना संगठन द्वारा एक समारोह का आयोजन फरीदाबाद ओल्ड सेक्टर 18 मार्किट बाईपास रोड पर किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विधायक संगीत सिंह सोम उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिया महासभा, युवा जिलाध्यक्ष कु. सौहनपाल सिंह, अजय राठौर, रविन्द्र भाटी, खेमी ठाकुर, ओ.पी.भाटी, हरपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर संगीत सिंह सोम ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखना देश के प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि राजपूताना समुदाय ने सदैव देश, प्रदेश व समाज के हित में अपना सहयोग दिया है और देती भी रहेगी।
इस अवसर पर उमेश भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिया महासभा प्रभारी  ने कहा कि इस देश को एक बार फिर एक सुई में पिरोने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है जो कि पूरी तरह से सफल भी होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता के लिए कई जनहित की योजनाएं लागू की है जिसका प्रत्येक देशवासी को लाभ पहुंचेगा। सोम ने कहा कि अब आप सभी को देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए एकजुट होना होगा ताकि प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत हो और वह अधिक से अधिक जनहित की योजनाएं देश के लोगों के लिए लाये।
युवा जिलाध्यक्ष सौहनपाल सिंह  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता को और अधिक अधिक से सुविधाएं देने का जिसके लिए सरकार कृतसंकल्प है। सभी ने एकजुट जमें राजपूताना समुदाय को और अधिक मजबूत बनाने का प्रण किया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अनिल गौड, उपाध्यक्ष गौरव भाटी, महासचिव उदय तोमर, संगठन मंत्री रवि परमार, प्रवक्ता विजय प्रताप, सलाहाकार कपिल चौहान,ब्रजेश, अवनीश, दीपक गौड,  दुर्जन सिंह, रविंद्र भाटी, मास्टरधर्मपाल, राजेंद्र मास्टरजी, सुनील ठाकुर, बिजेंद्र ठाकुर, ओम चौहान, दीपू चौहान,  कपिल राठौर, जैजू पहलवान, विष्णु ठाकुर,सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY