गुजरात और हिमाचल की जीत पर बीजेपी मना रही जशन

गुजरात और हिमाचल की जीत पर बीजेपी मना रही जशन
gujrat election,

todaybhaskar.com
desk: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपने डंका बजा दिया है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों की राज्यों की सभी सीटों के नतीजे नहीं आए लेकिन देशभर में जश्नन शुरू हो गया है।
हिमाचल और खासकर गुजरात में ‘मोदी फैक्टर’ ही इस जीत की सबसे बड़ी वजह मानी जी रही है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले ही विक्ट्री का साइन दिखाते हुए बीजेपी की जीत की खुशी जाहिर की।
इसके अलावा नई दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल और शिमला में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। गुजरात में लोग ढोकला, फाफड़ा जैसे स्थानीय व्यंजनों के साथ बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं देशभर में तमाम जगहों पर मिठाइयां खिलाकर, पटाखे फोड़कर और ढोल के साथ बीजेपी की जीत को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
बताते चले कि  गुजरात विधानसभा नतीजों के रुझानों में बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 77 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा प्रदेश के सीएम विजय रूपाणी ने अपनी राजकोट वेस्ट सीट से जीत हासिल की है। वहीं, मेहसाणा से नितिन पटेल ने भी जीत हासिल की है।
उधर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो रुझानों के अनुसार बीजेपी का आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है और कांग्रेस 25 सीटों पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की से अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY