फर्जी फंडिंग: आम आदमी पार्टी जवाब दे, कहां से मिला चंदा: अरुण जेटली

फर्जी फंडिंग: आम आदमी पार्टी जवाब दे, कहां से मिला चंदा: अरुण जेटली
arun jaitley
वित्त मंत्री अरुण जेटली

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फर्जी फंडिग के आरोपों के बाद एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुंह खोला है. दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी बीजेपी के लिए जोर शोर से जुटे अरुण जेटली ने कहा है कि न्यायपालिका को राजनीति से दूर ही रखें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रंगे हाथ पकड़ी गई है और उसे चाहिए कि चेक से चंदा देने वालों का पता लगाए।
वित्तमंत्री ने कहा कि दिल्ली चुनाव में काले धन को सफेद करने की कोशिश हो रही है. शायद हवाला के जरिए आम आदमी पार्टी को धन मिला है. चंदा कहां से मिला आम आदमी पार्टी इसका जवाब दें.
इस मसले पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के कविराज कुमार विश्वास ने कहा है कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट जा रही है और शीर्ष कोर्ट से अपील करेगी कि तीनों पार्टियों को पिछले पांच सालों में मिले चंदे की जांच कराई जाएं।
दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा ने भी फर्जी फंडिंग को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक्सपोज हो गई है और अब अपना चेहरा छुपा रही है. प्रभात झा ने कहा कि एसआईटी क्या है. अवाम संगठन ने जो खुलासा किया है आम आदमी पार्टी पहले उसका जवाब दे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी फंडिंग की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की थी. पार्टी का कहना था कि उच्च न्यायालय फर्जी फंडिंग पर एसआईटी जांच कराए और आम आदमी पार्टी के साथ बीजेपी और कांग्रेस की भी जांच हो. आम आदमी पार्टी एसआईटी जांच को लेकर दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मसले पर अपना पक्ष रखेगी।

LEAVE A REPLY