अलविदा 2018: मार्च में टुटा पुल अब तक नहीं बना  

अलविदा 2018: मार्च में टुटा पुल अब तक नहीं बना  
sector 25 pull

Todaybhaskar.com
Faridabad| फरीदाबाद के सेक्टर 25 में नहर पर बना पुल मार्च 2018 में ढह गया था जो 9 महीने बाद भी नहीं बन पाया है और जिस धीमी रफ़्तार से ये पुल बन रहा है उसे देख लगता है कि अभी इस पुल को बनने में कई माह लग जाएंगे। पुल निर्माण में देरी के कारण हजारों लोगों को जाम में फंसना पड़ता है और आस पास के रहने वालों का भी काफी नुक्सान हो रहा है। बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने शुक्रवार मौके का दौरा किया और कहा कि इस पुल को जल्द से जल्द बना देना चाहिए ताकि हजारों लोग परेशानी से निजात पा सकें।
वकील पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर 25 से सेक्टर 55 होते हुए औद्योगिक एरिया सोहना से जुड़ने वाले ये पुल 9 माह पहले टूटा था और जून के आख़िरी हफ्ते में कहा गया कि सेक्टर-25 में गुड़गांव नहर पर टूटे पुल के स्थान पर 6 लेन का नया पुल 5 महीने में तैयार हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जा रहा ये पुल बहुत धीमी रफ़्तार से बनाया जा रहा है और अभी पुल निर्माण का आधा भी काम नहीं हुआ है। वकील पाराशर ने बताया कि उस समय पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि दो महीने के अंदर यहां एक अस्थाई पुल का निर्माण किया जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वकील पाराशर ने कहा कि इस बाबत में सीएम को पत्र लिख पुल को जल्द से जल्द बनाये जाने की मांग करूंगा।

LEAVE A REPLY