मंत्री का दर्द मिटाने जुटे हजारों

मंत्री का दर्द मिटाने जुटे हजारों
captain abhimanyu
सिन्धु भवन, रोहतक का जायजा लेने आये खाप प्रतिनिधि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से बात करते हुए.

todaybhaskar.com
चंडीगढ़| हरियाणा के तीन जिलों रोहतक, सोनीपत, झज्जर में जाट आरक्षण आंदोलन शुरू करने वाली समिति एवं खाप पंचायतों ने राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक स्थित निवास ‘सिंधु भवन’ में हुई आगजनी की कड़ी निंदा की है। सिंधु भवन में हुई बर्बरता को देखने के बाद खाप प्रधानों ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से कहा कि वे सभी दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।
खाप मुखियाओं ने प्रस्ताव रखा कि सिंधु परिवार पुन: इस घर को आबाद करे। इसके लिए वे घर की राख उठाने को तैयार हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है की गरीबों के घरों की राख कौन उठाएगा।
रोहतक स्थित सिन्धु भवन में पिछले कई दिनों के खाप नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. खाप नेता उस मंज़र को देखने आ रहे हैं जो सिन्धु भवन में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की वजह से हर किसी की जुबां पर है. सिन्धु भवन का हाल देखकर यहाँ पहुंचे खाप नेता द्रवित हो जाते हैं.
खाप नेता यह मानते हैं की सिन्धु भवन में हुई आगजनी आन्दोलन की नहीं बल्कि एक राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा थी जिसे कुछ राजनीतिक महत्त्वकांक्षा रखने वाले लोगों ने अंजाम दिया था.
ब्रहस्पतिवार को नांदल खाप के प्रधान महेंद्र सिंह नांदल, 84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत, महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया, हुड्डा खाप से धर्मपाल हुड्डा व इंद्र सिंह हुड्डा, सुनारियां सतगामा के प्रधान प्रकाश, जाट धर्मशाला जींद के प्रधान आजाद सिंह पंवार, मुंढाल 24 तपा के प्रधान कृष्ण मुंढालिया, गुलिया खाप के रणबीर सिंह आदि ने सिंधु भवन में हुई आगजनी का जायजा लिया।
सिन्धु भवन पहुंचे खाप नेतओंन में जाट महासभा करनाल के संस्थापक शमशेर संधु, प्रधान जोगेंद्र लाठर, महासचिव वीरेंद्र, सुखपाल सिंह संधु मार्केट कमेटी घरौंडा के पूर्व चेयरमैन, ईश्वर सिंह कालीरमन, सतरोल खाप के प्रधान सूबेदार इंद्र मोर, हठी सिंह सरपंच बादशाहपुर, तीर्थ सरपंच, सतरोल खाप सचिव जग्गा पहलवान, सोनू मोर, जाट सभा गुड़गांव के प्रधान अत्तर सिंह संधु, जबरजसत आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलबीर जागलान, रमेश जागलान, दयाचंद जागलान आदि थे।

LEAVE A REPLY