जीवा स्कूल में मनाई बसंत पंचमी

जीवा स्कूल में मनाई बसंत पंचमी
jiva pubilc school,

Todaybhaskar.com
फ़रिदाबाद| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार परम्परागत ढंग से मनाया गया। बसंत पंचमी का त्योहार विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना के रूप में मनाया जाता है। यह भारतीय संस्कृति की एक अद्भुत पहचान है कि भारत में प्रत्येक ऋतु किसी न किसी त्योहार से संबंधित है। प्रत्येक विद्यालय में बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी की पूजा अपने-अपने ढंग से की जाती है। जीवा पब्लिक स्कूल की यह विशेषता है कि विद्यालय में प्रत्येक त्योहार भारतीय संंस्कृति के अनुरूप ही मनाया जाता है विद्यालय के प्रांगण में विशेष प्रात: कालीन सभा के दौरान प्रत्येक त्योहार विशेष ढंग से मनाया जाती है एवं प्रत्येक कार्यक्रम के द्वारा एक संदेश भी अवश्य दिया जाता है। आज भी विद्यालय प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसरपर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं उन्हें बसंत पंचमी की बधाई दी। चौहान ने कहा कि विद्या धन सबसे बड़ा धन है। इसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है। सफलता की ऊचाँइयों को प्राप्त कर सकता है। विद्या ऐसा धन है जिसे कोई छीन नहीं सकता है।

LEAVE A REPLY