सिटी प्रेस क्लब एकादश एवं जिला प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच 10 जनवरी को: बंसल

सिटी प्रेस क्लब एकादश एवं जिला प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच 10...
city press club faridabad
क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल
city press club faridabad
क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में 10 जनवरी 2015 को राजा नाहर सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन के साथ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय आज क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। यह जानकारी क्लब के महासचिव संजय कपूर ने दी। उनके अनुसार सिटी प्रेस क्लब की टीम का चयन ट्रायल बेस पर होगा। क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए इच्छुक सभी पत्रकार 5 व 6 जनवरी को स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। जो खिलाड़ी ट्रायल में पास होगा, उसे ही टीम में शामिल किया जाएगा।
बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्लब के परामर्श मंडल के सदस्य राकेश चौरसिया, उत्तमराज, सूरजमल, पवन पंडिता, महेंद्र चौधरी, राजू सजवान, महासचिव संजय कपूर, कोषाध्यक्ष पीएस माटा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, संगठन सचिव दीपक गौतम, सचिव शकुन रघुवंशी एवं पुष्पेंद्र राजपूत उपस्थित थे। सामूहिक रूप से चयनकर्ताओं के नामों पर विचार विमर्श किया गया।
चयन कमेटी में राकेश चौरसिया, सूरजमल, नवीन धमीजा, राजू सजवान, शकुन रघुवंशी एवं पुष्पेंद्र राजपूत के साथ साथ स्टेडियम के क्रिकेट कोच को शामिल किया गया हैं। चयनकर्ताओं की यह कमेटी उपरोक्त तिथि पर सभी पत्रकार खिलाडिय़ों का चयन स्टेडियम में ही करेगी। जो खिलाड़ी चुने जाएंगे, उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी। टीम 16 सदस्यों पर आधारित होगी। टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल द्वारा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में क्लब के सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा करवाए जाने का भी निर्णय लिया गया। सामूहिक बीमा की प्रक्रिया का सफलता पूर्वक संचालन करने के  लिए भी एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में संजय चतुर्वेदी, राजेश शर्मा एवं शकुन रघुवंशी को शामिल किया गया है। इसके  साथ साथ जल्द ही क्लब के सभी सदस्यों को परिचय पत्र देने का भी निर्णय लिया गया। सभी कार्य जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे । क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने शहर के  सभी पत्रकारों से अपील की है कि जो भी सदस्य क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहता है तो वह उपरोक्त तिथि को आयोजित होने वाले ट्रायल में हिस्सा ले सकता है। सभी साथी सदस्यों का स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा है कि जो पत्रकार किसी कारणवश क्लब की सदस्यता नहीं ले पाएं हैं, वह भी सदस्यता ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY