सीएम फ्लाइंग का आबकारी विभाग पर छापा, 4 करोड़ की चोरी पकड़ी

सीएम फ्लाइंग का आबकारी विभाग पर छापा, 4 करोड़ की चोरी पकड़ी
cm flying

आबकारी विभाग में भारी राजस्व चोरी पकड़ी
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। सीएम फ्लाइंग ने आबकारी एवं कराधान विभाग में छापा मारकर भारी राजस्व घोटाले का पर्दाफाश किया है। फ्लाइंग ने ऑनलाइन सिस्टम में धांधली कर भ्रष्टाचार कर रहे कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से करीब चार करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। सीएम फ्लाइंग का दावा है कि अधिकारियों व शराब ठेकेदारों ने मिलीभगत कर सरकार को 4 करोड़ 35 लाख 97 हजार 650 रुपए का चूना लगाया है और पूरी राशि का गबन कर लिया है। सीएम फ्लाईग को अंदेशा है कि यदि इस मामले की पूरी तह तक जाकर छानबीन की जाए तो यह गबन की राशि और अधिक भी हो सकती है। फ्लाइंग के डीएसपी दिनेश यादव की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 471, 120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें अनिल बेनीवाल, राकेश शर्मा, इंस्पेक्टर राधेश्याम, प्रवीण पुंजानी, विशंभर और विजय कुमार के नाम शमिल हैं। वहीं विभाग के कुछ शराब ठेकेदारों रघुवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह और नीरज सचदेवा के खिलाफ  भी मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों ने शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर ट्रेजरी रसीद की जांच ही नहीं की और बिना सही जांच के उन्हें ठेके का परमिट दे दिया। यह घोटाला सीएम फ्लाइंग डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरेश चंद और एएसआई सतबीर सिंह ने खोला है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY