भाजपाईयों ने फूंका सीएम केजरीवाल का पुतला

भाजपाईयों ने फूंका सीएम केजरीवाल का पुतला
rishi choudhary faridabad,
बी.के. चौक पर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते भाजपा नेता

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की किसान रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोधस्वरूप युवा भाजपा नेताओं ने बी.के. चौक पर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका।

इस मोके पर युवा भाजपा नेता ऋषि चौधरी ने कहा कि दिल्ली में किसान रैली में आयोजित रैली में किसान गजेंद्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना पूरे देश के किसानों का सिर झुकाने वाली है। एक किसान पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य नेता भाषणबाजी में मशगूल थे। इस घटना से यह साबित हो गया है कि केजरीवाल किसानों का हितैषी होने का ढोंग रच रहे है और उन्हें किसानों से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि उन्हें मानवता के नाते उसी दौरान रैली को स्थगित करके किसान को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल भेजना चाहिए था परंतु उन्होंने केवल राजनीति को प्राथमिकता दी और मानवता के धर्म को भी पूरी तरह से त्याग दिया, जिसकी भत्र्सना पूरे देश में जो रही है। श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि इस घटना से केजरीवाल के प्रति देशभर के किसानों में रोष व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व चौ. श्याम श्योराण, कविन्द्र फागना, मनोज यादव, ठाकुर कठायत, तेजवीर भड़ाना, प्रवीन पूनिया आदि कर रहे थे। इस मौके पर राजू भाई, देवेन्द्र वशिष्ठ, महेंद्र रावत, विरेद्र सिंह, हरिदत्त तोसी, चंदन सिंह नेगी, गोपाल सिंह वशिष्ठ, रमेश चंद गुप्ता, नन्दलाल, देवेन्द्र बैरागी, अनिल शर्मा, पूरन सिंह, राहुल गोदारा, पंकज चौधरी, दीपू चौहान, किशोर कुमार, सुनील कुल्लू सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY