पृथ्वी संरक्षण के लिए हॉमर्टन की कोशिश

पृथ्वी संरक्षण के लिए हॉमर्टन की कोशिश
homerton grammar school
 पृथ्वी संरक्षण का संदेश देते छात्र

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अलग समूहों में रहकर इस धरा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। केजी से कक्षा तीन तक के छात्रों में स्वछता और पर्यारण के प्रति सजगता पैदा करने के लिए पौधारोपण विद्यालय में स्च्छता रखने और धरा को सुन्दर बनाने के लिए वार्तालाप, चित्र भरो प्रतियोगिता और चलचित्र के माध्यम से संदेश दिया गया।
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्रों को अपनी धरती और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY