CM की कुर्सी खाली है, कोई बैठ सकता है: शिवराज सिंह चौहान

CM की कुर्सी खाली है, कोई बैठ सकता है: शिवराज सिंह चौहान
shivraj singh chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Todaybhaskar.com
भोपाल। गुरुवार सुबह दिल्ली से भोपाल लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसी बात कह दी जिससे मप्र की सियासत गर्मा गई। दिल्ली से लौटने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यक्रम से विदा लेते हुए कहा कि अब मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है। यह करते हुए वे रवाना हो गए। सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में कई कयास लगने शुरू हो गए हैं।

– बता दें कि बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री निवास पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। गुरुवार को उन्हें आनंद संस्था के व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होना था। इसलिए सीएम सुबह दिल्ली से भोपाल पहुंचे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।
– सभा को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि आज मेरा झाबुआ और अलीराजपुर में कार्यक्रम है, जिस कारण मुझे स्वामी सुखबोधानंद गुरुजी से अनुमति लेकर जाना पड़ रहा है। यहां से गुजरते समय सीएम की खाली कुर्सी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि अब ये माननीय मुख्यमंत्री लिखी कुर्सी खाली है, जिस पर कोई भी बैठ सकता है। यह करते हुए वे मुस्कुराकर वहां से चले गए।

– सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अच्छा सोचेंगे तभी अच्छा कर पाएंगे। अच्छा सोचने से मन में आनंद आता है। इच्छाएं लगातार बढ़ती हैं, लेकिन सब होने के बावजूद भी आदमी दुखी रहता है, चाहे बड़े अधिकारी या बड़े नेता या उद्योगपति। लोग सोचते हैं मुख्यमंत्री है तो क्या ठाठ होंगे, लेकिन मैं ही जानता हूं। लोग धनवान भी हैं, लेकिन परेशान हैं, जब भी मिले मुझे ऐसे लोग हमेशा दुखी ही मिले। हमेशा रोते हुए ही मिले। धन दौलत वाले कभी सुखी नहीं हुए। सुख का एक मात्र साधन समाज सेवा ही है।

– तय समय से लेट पहुंचे पर सीएम ने खेद जताया और कहा कि मौसम खराब होने के कारण मैं दिल्ली से भोपाल लेट पहुंचा। उन्होंने कहा कि पायलट को मैंने कहा कि थोड़ा रिस्क लेलो, लेकिन पायलट ने कहा आपके साथ में भी तो हूं, मेरा भी परिवार है और उसने उड़ने से मना कर दिया।

– सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों को सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके अलावा उनके चेहरे पर खुशी लाना भी तो सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि… लोग तो कुछ भी कहते हैं… लोगों का काम है कहना…लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं काम करूंगा, दुनिया मे कुछ भी परमानेंट नहीं है।

कमलनाथ ने कसा तंज
शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली है के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस बयान पर कहा है कि शिवराज सिंह को हकीकत समझ आने लगी है। अभी चुनावों में वक्त है लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे है।

सीएम के बयान के बाद गरमाई सियासत
– सीएम शिवराज के इस बयान के बाद सियासी हल्के में चर्चा चल निकली है। राजनीतिक पंडिताें का कहना है कि सीएम दिल्ली से लौटने के बाद ऐसे बयान दे रहे हैं, इससे ऐसा माना जा सकता है कि दिल्ली में कुछ ना कुछ हुआ है। ये तो समय ही बताएगा कि इस बयान के क्या मायने हैं, लेकिन जिस प्रकार से मप्र में आगामी चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है, इस बात से अभी यह कहना जल्दबाजी होगी की बीजेपी का सीएम चेहरा बदल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY